अधिवक्ताओ की आन बान शान से नही होगा कोई समझौता
जनमंच ने कहा कि गाजियाबाद के आव्हान पर समूचा उ०प्र० सड़क पर उतरने के लिये है तैयार
आगरा 05 नवंबर ।
गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुये बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में गाजियाबाद सहित समूचे उ०प० में अधिवक्ता आन्दोलन कर रहे है । पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच द्वारा पिछले कई दिनो से गाजियाबाद के अधिवक्ताओ के समर्थन में आन्दोलन चलाया जा रहा है ।
Also Read – अश्लील छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट का आरोपी बरी
इसमे पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनमंच द्वारा सोमवार को एक प्रतिनिधि मण्डल ने गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा व महामंत्री अमित कुमार को सभा स्थल पर उपस्थित सभी अधिवक्ताओ के सामने जनमंच द्वारा समर्थन पत्र दिया गया।
समर्थन पत्र के माध्यम से जनमंच ने कहा कि आगरा का समूचा अधिवक्ता समाज गाजियाबाद बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं के साथ है । गाजियाबाद मे जिला जज के कहने पर पुलिस द्वारा किया गया बर्बर लाठी चार्ज एक दुखद घटना है, जनमंच कड़े शब्दो में इसकी निन्दा करता है तथा गाजियाबाद बार एसोसियेशन को यह भरोसा दिलाता है कि गाजियाबाद के हर आन्दोलन में जनमंच द्वारा सक्रिय रूप से हिस्सा लिया जायेगा तथा गाजियाबाद के आन्दोलन को पूर्ण सहयोग व समर्थन प्रदान करता है।
Also Read – पॉक्सो एवं अन्य आरोप में जमानत स्वीकृत
गाजियाबाद में अधिवक्ताओ पर हुये लाठी चार्ज की यह पहली घटना नही है इससे पहले यह कुकृत्य जनपद मैनपुरी में अधिवक्ताओं के ऊपर भी किया जा चुका है तथा मेरठ में 100 अधिवक्ताओं के विरूद्ध एफ०आई०आर दर्ज की गयी थी तथा अलीगढ में सैकडो अधिवक्ताओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। हाल ही में हापुड में हुये अधिवक्ताओं पर हुआ लाठी चार्ज का भी इसका एक ताजा उदाहरण है।
Also Read – चैक डिसऑनर आरोपियो के विरुद्ध वसूली वारंट जारी
अधिवक्ताओं की एकता और अखण्डता को ऐसे कृत्य और मजबूत करते है । जनमंच को पूर्ण भरोसा है कि गाजियाबाद में चल रहा आन्दोलन भी सफल होगा तथा वहाँ के जिला जज का ट्रांसफर होगा और दोषी पुलिसकर्मियो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज होगा।
जनमंच के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से जनमंच अध्यक्ष चौ० अजय सिंह, महामंत्री ह्रदेश कुमार यादव, जिला बार एसोसियेशन आगरा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जनमंच के श्री श्यामसुन्दर उर्फ प्रशान्त सिकरवार, रजनीश कुमार यादव, हरजीत अरोड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin