बुजुर्ग माता पिता को अदालत से मिला जीने का सहारा

न्यायालय मुख्य सुर्खियां मोटर दुर्घटना दावा
33 वर्षीय पुत्र की हो गईं थीं दुर्घटना में मृत्यु
अदालत ने इंश्योरेंश कंपनी से 33 लाख रुपये मय ब्याज दिलाने के दिये आदेश

आगरा 28 अगस्त।

33वर्षीय पुत्र की दुर्घटना में असमय मृत्यु हो जाने पर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी माननीय नरेंद्र कुमार पांडेय नें मृतक के माता पिता को याचिका दाखिल करने की तारीख से सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से 33 लाख 9 हजार 968 रुपये दिलाने के आदेश दिये।

Also Read – मैक्स लाईफ इंश्योरेंश से मय ब्याज 1 करोड़ 46 लाख रुपये दिलायें

मामले के अनुसार श्रीमती आशा देवी पत्नी गंगा शरण निवासनी विनोद विहार कॉलोनी, जिला आगरा नें मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में याचिका प्रस्तुत कर कथन किया कि उनका 33 वर्षीय अविवाहित पुत्र पंकज कुमार 16 जून 20 को बुलेरो में बैठ फिरोजाबाद से आगरा आ रहा था,

 

Also Read – 70 वर्षीय अभियुक्त को दुराचार एवं पॉक्सो एक्ट में दस वर्ष की कैद

रात्रि 12 बजें करीब आगरा फिरोजाबाद मार्ग स्थित टोल के समीप ट्रक संख्या HR 55 AF 4610 के चालक बादल सिंह निवासी जनपद मैनपुरी ने बुलेरो में पीछे से टक्कर मार उसमें बैठे वादनी के पुत्र पंकज कुमार, बुलेरो चालक राहुल देव सागर, हसन कुमार, एवं चौहान सिंह को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। वादनी के पुत्र की इलाज के दौरान 17 जून 20 को मृत्यु हो गयीं।

Also Read – श्रीकृष्ण विग्रह केस की सुनवाई की अगली तिथि 06 सितंबर

वादनी एवं उसके पति के जीवन यापन का उनका पुत्र ही एक मात्र सहारा था, पुत्र की असमय मृत्यु हो जानें पर बुजुर्ग माता पिता पूर्णतया असहाय हो गयें।

उन्होने प्रतिकर प्राप्ति हेतु अपने अधिवक्ता राजेश सिंघल के माध्यम से मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में याचिका प्रस्तुत की जिसें स्वीकार कर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी माननीय नरेंद्र कुमार पांडेय नें वादनी मुकदमा एवं उसके पति को मुकदमा दायर करनें की दिनांक 23 जुलाई 20 से सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित 33,09,968/- रुपये न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से दिलाने के आदेश दे बड़ी राहत प्रदान की।

विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *