कोर्ट में टॉप टेन मामलों में लिस्ट किया गया है सोमवार के लिए यह मामला
आगरा/ प्रयागराज 30 सितंबर
13 सितंबर को लोक सेवा आयोग ने यूपीपीसीएस (जे) 2022 के फाइनल रिवाइज्ड रिजल्ट में अपनाई गई प्रक्रिया का विस्तृत हलफनामा कोर्ट में किया था दाखिल….
कोर्ट ने याची को आयोग के हलफनामे पर जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का दिया था समय….
13 सितंबर को कोर्ट ने याचिकाकर्ता को यूपीपीएससी द्वारा 30 अगस्त को घोषित किए गए संशोधित फाइनल रिजल्ट को चुनौती देने के लिए संशोधन अर्ज़ी दाखिल करने की दी थी मंजूरी….
कोर्ट ने आयोग को यूपीपीसीएस(जे) 2022 के परीक्षा से संबंधित सभी दस्तावेजों को संभालने का भी दिया था निर्देश….
याची ने याचिका को जनहित याचिका में बदलने, एफआईआर दर्ज करने और सीबीआई जांच के लिए दी थी संशोधन अर्जी….
पीसीएस (जे) 2022 के रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट जता चुका है चिंता….
कोर्ट ने प्रमुख सचिव नियुक्ति से मांगी थी जानकारी….
आयोग ने यूपीपीसीएस(जे) परीक्षा 2022 का 30 अगस्त 2024 को घोषित किया है फाइनल रिवाइज्ड रिजल्ट….
अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने दाखिल की है याचिका….
हाईकोर्ट में पीसीएस-जे 2022 के मुख्य परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी मामले में चल रही है सुनवाई….
मामले में याची ने मुख्य परीक्षा की कॉपी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दाखिल की है याचिका….
Also Read – राजस्थान उच्च न्यायालय ने शिक्षकों के बीच लैंगिक भेदभाव के लिए राज्य सरकार को लिया आड़े हाथों
फाइनल रिवाइज्ड रिजल्ट में भी याची श्रवण पांडेय का नहीं हुआ है चयन….
संशोधित फाइनल रिजल्ट में कई अभ्यार्थियों की मेरिट भी हुई है चेंज….
आयोग ने सिविल जज, जूनियर डिवीजन परीक्षा-2022 पीसीएस (जे) में सफल होने वाले सभी 303 अभ्यर्थियों का घोषित किया है फाइनल रिवाइज्ड रिजल्ट….
जस्टिस सौमित्र दयाल सिंह और जस्टिस डोनाडी रमेश की डबल बेंच कर रही है मामले में सुनवाई….
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- महाकुंभ क्षेत्र में कचरा हटाने की जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का हस्तक्षेप से इनकार, एनजीटी जाने को कहा - July 1, 2025
- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पाकिस्तान समर्थक पोस्ट पर जमानत देने से किया इंकार - June 29, 2025
- महाकुंभ क्षेत्र में कचरा हटाने की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा - June 29, 2025