आगरा के फतेहपुर सीकरी के सांथा पुरातात्विक स्थल केस में सुनवाई की अगली तिथि 6 नवम्बर

न्यायालय मुख्य सुर्खियां

आगरा 01 अक्टूबर।

आगरा के अपरसिविल जज (सी० डि०)-2 माननीय भव्या श्रीवास्तव में चल रहे फतेहपुर सीकरी के सांथा ग्राम में मिले पुरातात्विक स्थल के संरक्षण के केस में सुनवाई की अगली तिथि 6 नवंबर नियत की गई।

Also Read – सुप्रीम कोर्ट ने समय पर जांच पूरी न करने पर यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पर लगाई गई निंदा की सजा बरकरार रखी

वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से अपर शासकीय अधिवक्ता सुधीर उपाध्याय उपस्थित हुए। वाद पत्र व अस्थायी निषेधाज्ञा के प्रार्थना पत्र की छाया प्रति विपक्षी अधिवक्ता को उपलब्ध करवा दी गयी।

जिसपर माननीय न्यायालय ने विपक्षी गणों को अपना लिखित जबाब व वाद बिन्दु निर्धारित करने की तिथि 6 नवंबर नियत की।

आज दौरान सुनवाई वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सिकरवार उपस्थित रहे।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin
विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *