आगरा, 23 जुलाई, 2025:
आगरा जनपद न्यायालय में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय संख्या 01 और 02 के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है।
जनपद न्यायाधीश कार्यालय (प्रशासनिक अनुभाग) द्वारा 18 जुलाई, 2025 को जारी एक महत्वपूर्ण सूचना के अनुसार, इन न्यायालयों में 02 रीडर, 02 अहलमद (क्लर्क) और 01 चपरासी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
माननीय राजेंद्र प्रसाद, अध्यक्ष, परामर्शदात्री समिति / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या 01, आगरा द्वारा जारी इस सूचना में बताया गया है कि ये नियुक्तियां जिला न्यायालय और कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों में से की जाएंगी, जिनकी आयु 65 वर्ष पूर्ण होने तक है, बशर्ते ये पद इससे पूर्व निरस्त न हों। यह प्रक्रिया शासनादेश संख्या-3094 / सात न्याय-2-201-जी/95 दिनांक 05.02.1997 में वर्णित शर्तों के अधीन होगी।
Also Read – घरेलू विवाद में समझौता: छोटे भाई की पत्नी ने जेठ को माफ किया, अदालत ने किया उन्मोचित
वेतनमान के संबंध में, रीडर और अहलमद के पदों पर नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त पत्रांक 2426/2023/एडमिन जी 1 दिनांकित 16.02.2023 के अनुसार प्रतिमाह 6750/- रुपये की धनराशि देय होगी। वहीं, चपरासी को 150/- रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी का भुगतान किया जाएगा, जो कार्यदिवस के अनुसार होगा। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि चपरासी का पद सरकारी कर्मचारी का नहीं होगा।
इच्छुक और उपयुक्त योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी दिनांक 05 अगस्त, 2025 की अपराह्न 04:00 बजे तक प्रशासनिक कार्यालय में अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। यह अवसर उन सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए है जो न्यायिक प्रक्रिया में अपने अनुभव का लाभ देते हुए समाज सेवा जारी रखना चाहते हैं।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin