आगरा 17 फरवरी ।
साढे चार लाख रुपये का चैक डिसऑनर होने के आरोप में एसीजेएम 9 माननीय मोहित कुमार प्रसाद ने जैन मोटर्स छीपीटोला रकाबगंज के प्रोप्राइटर विनोद कुमार जैन को मुकदमे के विचारण हेतु अदालत में तलब करने के आदेश दिये।
मामले के अनुसार वादी मुकदमा नरेंद्र कुमार अमरनानी निवासी अमिता विहार, कर्मयोगी एंक्लेव कमला नगर ने अपने अधिवक्ता राजेश यादव के माध्यम से अदालत में मुकदमा दायर कर आरोप लगाया कि आरोपी विनोद कुमार जैन ने व्यापारिक अवश्यकता हेतु वादी से 10 जनवरी 24 को 4 लाख 50 हजार रू उधार लें 4 माह में वापस करने का वायदा किया था।
समय सीमा समाप्त होने पर तगादा करने पर आरोपी द्वारा दिया गया चैक डिसऑनर हो गया।
एसीजेएम 9 माननीय मोहित कुमार प्रसाद नें वादी कें अधिवक्ता राजेश यादव के तर्क पर आरोपी व्यवसायी को मुकदमे के विचारण हेतु अदालत में तलब करने के आदेश दिये।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- भाई पर पैतृक संपत्ति हड़पने का आरोप, बहन ने दर्ज कराया मुकदमा - August 13, 2025
- केंद्रीय कर चोरी के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, अन्य तीन की अग्रिम जमानत भी निरस्त - August 13, 2025
- दस वर्ष पुराने आपराधिक मामले में आरोपी फरार, जमानतदारों को अदालत ने दिया नोटिस - August 13, 2025