EXCLUSIVE – सेना का अधिकारी बनकर किया विदेशी महिला के साथ दुराचार

न्यायालय मुख्य सुर्खियां
सिकंदरा थाने में तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,
पीड़िता ने आगरा न्यायालय में जज के सामने बयान दर्ज कराए

आगरा 22 दिसंबर ।

ताजनगरी आगरा एक बार फिर शर्मसार हुई है जहां कनाडा से भारत घूमने आई एक विदेशी महिला के साथ अपने आपको सेना का अधिकारी बताने वाले युवक ने उसके साथ दोस्ती की और उसे अपने विश्वास में लेते हुए ताजनगरी के एक होटल में ले जाकर, धोखे से नशीला वस्तु देकर उसके साथ दुराचार किया और जब होश में आने पर युवती ने अपने आप को आपतिजनक स्थिति में पाया तो उसने नाराजगी जाहिर की लेकिन आरोपी ने उससे माफी मांगने का नाटक किया और कहा कि वह वह उससे प्यार करता है और उससे विवाह करना चाहता है । बाद में आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वह सेना में नहीं वरन् रॉ खुफिया एजेंसी के लिए काम करता है ।

इस तरह वह लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा ।लेकिन जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने शादी से इंकार कर दिया और उसकी आपतिजनक तस्वीरों से ब्लैकमेल करते हुए उसे अपने दोस्तों के हवाले कर दिया। पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध थाना सिकंदरा में तहरीर देकर साहिल और आरिफ़ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस के धारा 64, 123, 351(2), 74 और आई टी एक्ट के धारा 67 के अतर्गत मुक़दमा दर्ज करते हुए पीड़िता के 161 के बयान दर्ज किए है और 164 के बयान आगरा सिविल जज जूनियर डिविज़न फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम माननीय हर्षिता के सामने दर्ज कराए है ।

घटना क्रम के अनुसार पीड़िता 12 मार्च 2024 को भारत आई और 20 मार्च को उसकी मुलाकात सिकंदरा के रहने वाले साहिल शर्मा पुत्र स्वर्गीय हरिंदर शर्मा से हुई ।साहिल की माँ का नाम रवि कला है। पीड़िता ने टिंडर नामक डेटिंग ऐप पर एक एकाउंट बनाया था जिसमे उसने जस्ट फ्रेंड ऑप्शन पर क्लिक किया था जिसके द्वारा वो साहिल शर्मा के संपर्क में आई ।

पीड़िता आगरा के बारे मैं बेहतर समझ हासिल करने के लिए किसी स्थानीय व्यक्ति की मदद से भारत और आगरा के बारे में जानना चाहती थी। अपने आगरा घूमने के अंतिम दिन जब वो ताजमहल घूमने गई तो आरोपी साहिल शर्मा ने उससे मिलने का अनुरोध किया। इसी दौरान साहिल ने उसे बताया कि वह भारतीय सेना में एक अधिकारी हैं तो पीड़िता उस पर विश्वास करके मिलने को तैयार हो गई और फ़ोन पर साहिल ने उससे कहा कि वह उसको पसंद करता है और उससे रिश्ता रखना चाहता है ।

Also Read – लूट एवं बरामदगी का आरोपी बरी

उसने पीड़िता को डिनर के लिए होटल “साहिब्स रॉयल विले, फतेहाबाद रोड, शांति माँगलिक अस्पताल के सामने, ताज नगरी फेज 1, आगरा पर बुलाया और वही एक कमरा बुक कर लिया। साहिल ने पीड़िता के साथ कमरे में ही डिनर करने का अनुरोध किया किया और पीड़िता को कमरा दिखाने के लिए ले गया साथ में डिनर करने का अनुरोध किया।इसी दौरान उसने कोल्ड ड्रिंक और पिज़्ज़ा में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया जिसके बाद उसने पीड़िता के साथ दुराचार किया।

पीड़िता की जब तंद्रा टूटी तो उसे पता चला कि साहिल ने उसके साथ दुराचार किया है । जब पीड़िता ने कहा कि वह साहिल के विरुद्ध पुलिस शिकायत करेगी तो तो साहिल ने उससे माफी मांगते हुए उसे प्रस्ताव दिया कि वह उससे शादी करके उसे पत्नी के रूप में देखना चाहता है। इसी दौरान उसने पीड़िता को बताया कि वह सेना का अधिकारी नहीं वरन् भारत की खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ ) के लिए काम करता है। पीड़िता उसकी बातों पर विश्वास करके वापस कनाडा लौट गई ।

साहिल शर्मा ने इस दौरान उससे संपर्क साधे रखा और उसे वापस भारत आने के लिए कहा । पीड़िता ने 23 जुलाई 2024 से 1 सितंबर 2024 तक फिर से भारत आने का प्लान बनाया और जुलाई 2024 को साहिल उससे मिलने दिल्ली गया और पीड़िता को लेकर वेलकम होटल, द्वारका, दिल्ली में रात को रुका और पुनः पीड़िता को अपनी पत्नी होने का वास्ता देकर शारीरिक संबंध स्थापित किए।इस दौरान पीड़िता द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बावजूद साहिल ने सुरक्षा (प्रोटेक्शन) का इस्तेमाल नहीं किया। उसने कहा कि अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाने के लिए वह प्रोटेक्शन को जरूरी नहीं समझता।

इस दौरान बातचीत करके साहिल ने पीड़िता को यह विश्वास दिलाया कि उसके जीवन में दो प्यार है एक तो देश और वो ।फिर उसने उसे अपने दोस्त देश दीपक जिसे उसने रॉ का अपना सीनियर बताया का मोबाइल नंबर दे दिया कि वह मिशन पर रहेगा तो भविष्य में देशदीपक के मोबाइल नंबर पर ही उससे संपर्क हो पाएगा। साहिल ने पीड़िता को यह विश्वास दिलाया था थी कि वह पूर्ण रूप से अपने देश के लिए पूरी तरह से समर्पित है और पीड़िता ही उसका एकमात्र सच्चा प्यार है।

Also Read – राजीनामे के आधार पर चैक डिसऑनर का आरोपी बरी

उसने पीड़िता को अपनी माँ और बहिन से मिलवाने के लिए उसे आगरा बुलाया । इस दौरान पीड़िता 7 अगस्त 2024 से 9 अगस्त 2024 के बीच आगरा आई और होटल जोधा में ठहरी। आगरा में रुकने के दौरान भी साहिल में पीड़िता के साथ उसे अपनी पत्नी बताते हुए बिना किसी प्रोटेक्शन का प्रयोग किए कई बार संबंध स्थापित किए । इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने 16 अगस्त 24 को साहिल को इस बारे में बताया और विवाह करने के लिए दबाव डाला ।

लेकिन आरोपी ने पीड़िता के साथ विवाह करने के नाम पर उसे व्हाट्स एप पर ब्लैकमेल करते हुए अनुचित गतिविधियों में शामिल होने का दबाव डालना शुरु कर दिया ।उसने पीड़िता को न्यूड तस्वीरे और फ़ोन सेक्स करने के लिए विवश किया । पीड़िता साहिल से मिलने 30अगस्त 2024 से 1 सितंबर 2024 के बीच दिल्ली आई और वसंत कुंज स्थित एंबियंस कॉटेज में ठहरी। इस बार भी आरोपी ने पीड़िता को शादी करने के नाम पर ब्लैकमेल करते हुए नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और अनजान व्यक्ति को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कमरे में भेज दिया ।

इसी दौरान आरोपी साहिल और अनजान व्यक्ति ने पीड़िता की न्यूड और आपतिजनक तस्वीरे अपने मोबाइल में खींच ली । पीड़िता साहिल के रॉ में काम करने और अन्य धमकियों से इतनी डर गई कि आरोपियों ने लगातार उसका शारीरिक शोषण किया, उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को डार्क वेब और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर सभी कार्य करवाने को विवश किया । इस कार्य में आरोपी की माँ की भी सहभागिता रही ।

Also Read – अज्ञात लिंक से बैंक खातें से करोड़ो का लेनदेन, साइबर क्राइम का मुकदमा दर्ज कराने के लिए दिया प्रार्थना पत्र

पीड़िता इससे इतनी आहत हो गई कि अवसाद की स्थिति में आ गई और गर्भवती अवस्था में एंटी डिप्रेशन दवाइयां लेने लगी । इस दौरान पीड़िता वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट और रिचा शर्मा एडवोकेट के संपर्क में आई और अपने साथ हुए घटनाक्रम को शेयर किया।

इसके बाद रिचा शर्मा एडवोकेट, रूबी अंसारी एडवोकेट, सचिन यादव एडवोकेट, अभिषेक सिंह सहित अपने सहयोगी अधिवक्ताओं के साथ पीड़िता के साथ पुलिस के सभी उच्चाधिकारियों से मिली और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज करने के आदेश दिए ।

सभी आरोपी फ़रार है।पुलिस ने पीड़िता के 161 के बयान लिए है और मामले की जाँच कर रही है ।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin
विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *