राष्ट्रीय लोक अदालत आगरा में जनपद, मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर 6,62,898 वादों का हुआ निस्तारण

न्यायालय मुख्य सुर्खियां

आगरा 14 दिसम्बर ।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद आगरा में किया गया, जिसका उद्घाटन जनपद न्यायाधीश माननीय विवेक संगल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया गया।

इस कार्यक्रम में माननीय अमरजीत सिंह, नोडल अधिकारी / राष्ट्रीय लोक अदालत, आगरा, माननीय दिव्यानन्द, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, संजीव त्यागी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, राकेश रंजन, डी०डी०ओ० आगरा व विभिन्न बैंक, मोबाइल कंपनियों के अधिकारी / प्रतिनिधि, वादकारीगण, पत्रकारगण, मीडियाकर्मीगण, पराविधिक स्वयं सेवक एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

जनपद न्यायाधीश एवं अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा अन्य प्रकृति के 261 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें जुर्माना धनराशि 8,05,000/- अधिरोपित की गई।

राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय व अतिरिक्त परिवार न्यायालयों द्वारा 81 वादों का निस्तारण किया गया।

Also Read – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक कलेक्टर मछलीशहर व जिलाधिकारी जौनपुर को 20 दिसंबर को किया तलब

राष्ट्रीय लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण के द्वारा 169 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें पीड़ित पक्षों को 12,24,26465/- रूपये की प्रतिपूर्ति धनराशि प्रदान की गई।

आज की लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे)/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सिविल जज/अपर सिविल जज / न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायालयों द्वारा कुल 28083 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें जुर्माना धनराशि 2,50,18,676/- रूपये अधिरोपित की गई।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी कचहरी, आगरा के अलावा तहसील स्तर पर भी किया गया, जिसमें राजस्व एवं खण्ड विकास कार्यालय से सम्बन्धित कुल 6,32,940 वादों का निस्तारण कलेक्ट्रेट एवं तहसील स्तर के न्यायालयों द्वारा किया गया।

इस लोक अदालत में विभिन्न बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, यूकों बैंक, ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावत, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, सिडिकेट बैंक, भारतीय संचार निगम लिमिटेड, अन्य फाइनेन्स कम्पनी व टोरेण्ट पावर आदि के कुल 1364 वादों का निस्तारण प्री-लिटिगेशन लोक अदालत के माध्यम से किया गया, जिसमें समझौता।

Also Read – अधिवक्ता परिषद ब्रज की दो दिवसीय बैठक शनिवार से

धनराशि 18,40,76000 /- रूपये सम्मिलित है। इस आयोजन में आने वाले आम जनमानस की सुविधा हेतु जगह-जगह पूछताछ केन्द्र बनाये गये जिस पर नामित अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वयं सेवकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी।

वादीगण द्वारा अपने वादों के निस्तारण हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित आये न्यायालय परिसर में वादकारीगण / अधिवक्तागण की चहल-पहल रही तथा शान्ति व्यवस्था में पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात रहा।

राष्ट्रीय लोक अदालत के निस्तारण हेतु बैंक व मोबाइल कंपनियों से संबंधित मामलों से सम्बद्ध पीठों की स्थापना की गई जिनके द्वारा प्रीलिटिगेशन के माध्यम से वादों का निस्तारण किया गया।

इस प्रकार, जनपद आगरा में जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर कुल 662898 वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 में किया गया

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin
विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *