आगरा बार एसोसिएशन ने बुलाई थी साधारण सभा की बैठक
आगरा 10 जनवरी।
‘एक परिसर एक बार’ की आगरा बार एसोसिएशन का प्रयास शुक्रवार को सफल होता नहीं दिखा। आगरा बार एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही हंगामा होने लगा। हंगामेदार बैठक में अधिवक्ताओं में इस मुद्दे पर आपसी मतभेद भी उभर कर सामने आ गए। कुछ अधिवक्ता ‘एक परिसर एक बार’ के मुद्दे पर पक्ष में दिखाई दिए तो कई इसके विरोध में नजर आए।
काफी देर जब स्थिति बनती नहीं दिखी तो इसी बीच आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार ने कहा कि ‘एक परिसर एक बार’ पर 13 जनवरी को आगरा बार एसोसिएशन के सभागार में वोटिंग कराई जाएगी। अगर सहमति नहीं बनती है तो 13 को वोटिंग कराए जाने का पहले से निर्धारित था।

वहीं ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश पाठक ने कहा था कि वह अपनी संस्था का किसी भी अन्य बार एसोसिएशन में विलय नहीं करेंगे। आगरा बार एसोसिएशन के सभागार में शुक्रवार को करीब 11:30 बजे एक बार एक परिसर के मुद्दे पर बैठक शुरू हुई कुछ अधिवक्ताओं का कहना था कि एक परिसर में एक बार होने से अधिवक्ताओं को उसका लाभ मिलेगा तथा अधिवक्ताओं की शक्ति और मजबूत होगी।
यह एक अच्छा प्रयास है सभी अधिवक्ताओं को इस प्रयास का समर्थन करना चाहिए । इससे आने वाले अधिवक्ताओं को भी लाभ मिलेगा । कभी कुछ अधिवक्ताओं ने इस पहल का विरोध किया तो अधिवक्ताओं के आपसी मतभेद इस मुद्दे पर सामने आए । इसके बाद अधिवक्ताओं में हंगामा हो गया ।
कुछ अधिवक्ता इस मुद्दे का समर्थन कर रहे थे तो कुछ इसका विरोध हंगामा होने के कुछ देर बाद आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सहमति न बनने पर 13 जनवरी को इस मुद्दे पर मतदान करने की बात कही। पुलिस को भी सुरक्षा की दृष्टि से एक पत्र दिया गया है ।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






