सीबीआई जांच और प्राथमिकी दर्ज कराने की उठी मांग
आगरा /प्रयागराज 14 सितंबर ।
लोक सेवा आयोग की पीसीएस( जे) 2022 मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में गड़बड़ी के मामले में आयोग की ओर से की गई सिफारिश पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से एक बार फिर से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि आयोग ने पूर्व में चयनित जिन दो अभ्यर्थियों को चयन से बाहर कर दो नए अभ्यर्थियों को चयन में शामिल करने की सिफारिश की है, उस पर सरकार ने क्या निर्णय लिया है ? कोर्ट ने राज्य सरकार को इस पर जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है।
सीबीआई जांच और प्राथमिकी दर्ज कराने की उठी मांग
कोर्ट ने याचिका करने वाले अभ्यर्थी की ओर से प्रस्तुत संशोधन अर्जी पर जवाब देने को कहा है। अर्जी में की गई सीबीआई से जांच कराने और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर खास तौर से जवाब मांगा गया है।
Also Read - अश्लील हरकत, छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के आरोपी को तीन वर्ष कैद
कोर्ट ने यह भी कहा है कि जब तक मामले की सुनवाई चल रही है इस परीक्षा से संबंधित समस्त रिकॉर्ड सुरक्षित रखे जाएं।
श्रवण पांडे की याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति एस.डी. सिंह और न्यायमूर्ति डी.रमेश की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तिथि नियत की है।
याची के अधिवक्ता ने कहा, यह बड़ा घोटाला है। याची का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता फरमान नकवी ने कोर्ट के समक्ष आयोग की भूमिका पर कई सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि आयोग ने पहले 50 उत्तर पुस्तिकाओं में गड़बड़ी की बात स्वीकार की थी। मगर अब यह संख्या बढ़ती जा रही है। उनमें से दो अभ्यर्थी हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके हैं जबकि दो के चयन की स्वयं आयोग ने संस्तुति की है।
कई अन्य अभ्यर्थी भी याचिका दाखिल करने की तैयारी में है इससे जाहिर है कि यह संख्या आयोग द्वारा बताई जा रही संख्या से कहीं ज्यादा है।
वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि यह बड़ा घोटाला है। आयोग ने पहले सात लोगों का परिणाम कैंसिल करने के लिए कहा था मगर बाद में छह की सूची जारी की और अंत में सिर्फ दो अभ्यर्थियों के चयन की संस्तुति की। आयोग लगातार अपना स्टैंड बदल रहा है।
दो अन्य अभ्यर्थी भी पहुंचे कोर्ट
सुनवाई के दौरान दो अन्य अभ्यर्थियों की ओर से भी अधिवक्ताओं ने कोर्ट में मेंशन कर कहा कि वह भी याचिका दाखिल कर रहे हैं। इस पर कोर्ट का कहना था कि उनकी याचिका दाखिल होने के बाद उस पर विचार किया जाएगा।
Also Read - तेजोमहालय में जलाभिषेक और पूजा की मांग पर 16 सितंबर को आएगा फैसला, आदेश सुरक्षित
जबकि श्रवण पांडे के अलावा दो अन्य अब अभ्यार्थियों की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने इससे पूर्व सुनवाई पर आयोग द्वारा खुद ही परिणाम संशोधित कर दो अभ्यर्थियों को चयन से बाहर करने और दो को चयन में शामिल करने की संस्तुति पर सवाल उठाए थे।
कोर्ट ने जानना चाहा था कि आयोग को यह शक्ति कहां से प्राप्त है और यदि ऐसा है तो इस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। शुक्रवार को आयोग की ओर से हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया हालांकि राज्य सरकार ने और समय की मांग की।
जिस पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई 30 सितंबर को करने का निर्देश देते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नकली शराब मामले में सपा विधायक रमाकांत की ज़मानत की खारिज़ - December 20, 2024
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया के खिलाफ आपराधिक केस कार्यवाही रद्द - December 20, 2024
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल हिंसा पर दूसरी जनहित याचिका भी की खारिज़ - December 18, 2024