आगरा/प्रयागराज 09 नवंबर ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के 22 जिला जजों एवं दो एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश बबिता रानी सहारनपुर को शाहजहांपुर, ब्रह्मदेव शर्मा शाहजहांपुर से मुरादाबाद, तरुण सक्सेना को रायबरेली से सहारनपुर, सुधीर कुमार पंचम को मैनपुरी से बरेली, रणंजय कुमार वर्मा को फतेहपुर से अयोध्या स्थानांतरित किया गया है।
Also Read – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की मेरठ के मदरसों में छात्रवृत्ति वितरण में गबन के आरोपी अध्यापक की जमानत मंजूर
रामेश्वर को मऊ से कासगंज, पंकज कुमार अग्रवाल को बदायूं से मैनपुरी, मनोज कुमार त्रृतीय को सीतापुर से बदायूं, संजीव शुक्ला को आजमगढ़ से हरदोई, जयप्रकाश पांडेय को सुल्तानपुर से आजमगढ़, सैय्यद एसएमबी असीम को कासगंज से लखीमपुर खीरी, डॉ. अजय कुमार द्वितीय को मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर, विनय कुमार द्विवेदी को मुजफ्फरनगर से बस्ती, अनमोल पाल को मिर्जापुर से फतेहपुर, सुनील कुमार चतुर्थ को चंदौली से मऊ, राजकुमार सिंह को हरदोई से रायबरेली स्थानांतरित किया गया है।
लक्ष्मीकांत शुक्ला को लखीमपुर खीरी से सुल्तानपुर, कुलदीप सक्सेना को बस्ती से सीतापुर, रवींद्र नाथ दुबे को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं रिसेटेलमेंट प्रयागराज से कामर्शियल कोर्ट गौतमबुद्ध नगर, कुनाल वेपा को मोटर दुर्घटना दावा ट्रिब्यूनल गौतमबुद्ध नगर से कामर्शियल कोर्ट गौतमबुध नगर, अरविंद कुमार मिश्रा द्वितीय को चेयरमैन स्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल लखनऊ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर, रवींद्र सिंह को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं रिसेटेलमेंट मुरादाबाद से जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंदौली स्थानांतरित किया गया है।
Also Read – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब।
वहीं, दिनेश कुमार द्वितीय का एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट कुशीनगर पडरौना का उसी जिले में उसी पद पर पॉक्सो कोर्ट में व ज्योत्सना सिंह प्रथम को कुशीनगर पडरौना से एडीजे आगरा स्थानांतरित किया गया है।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin