फर्जी अधिवक्ता की भाभी ने दर्ज कराया था मुकदमा
वर्ष 2006 में एक विद्यालय से हाईस्कूल दूसरे विद्यालय से 8 वी करने का आरोप
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में भी हुई शिकायत दर्ज
एक दर्जन से ज्यादा मुकदमों का आपराधिक इतिहास पुलिस रिकॉर्ड में है दर्ज
आगरा २२ अप्रैल ।
भोगी पुरा शाहगंज निवासी महान मुदगल पुत्र स्व.राम बहादुर मुदगल के विरुद्ध शैक्षिक प्रमाणपत्रो में हेराफेरी पर धोखाधड़ी एवं अन्य धारा में थाना शाहगंज पुलिस ने आरोप पत्र अदालत में प्रस्तुत किया ।
मामलें के अनुसार भोगी पुरा निवासी राम बहादुर मुदगल की 2 नवम्बर 21 को गोली मार हत्या के मामलें में उनकें पुत्र महान मुदगल द्वारा अपनें चचेरे भाई शिवांशु मुदगल, चाचा तारकेश्वर मुदगल सहित 11 लोगों कें विरुद्ध हत्या एवं अन्य आरोप में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया था । इसमें दो अधिवक्ताओं को भी आरोपित किया गया था ।
राम बहादुर मुदगल की हत्या के विरोध में जहाँ भोगी पुरा में कई दिन बाजार बंद रहा था वहीं दीवानी परिसर में भी अधिवक्ताओं द्वारा गेट नम्बर दो पर धरना दें, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया था । तत्कालीन एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को धरना स्थल पर पहुंच आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अधिवक्ताओं को आश्वासन देना पड़ा था।
दूसरे पक्ष की तरफ से भी गेट नबंर तीन पर कई दिन धरना प्रदर्शन कर उक्त मामले में कई लोगों को झूँठा फंसाने का आरोप लगाया गया था।
उक्त मामले में महान मुदगल एवं अन्य कें विरुद्ध उसकीं भाभी श्रीमती नूतन शर्मा पत्नी शिवांशु मुदगल निवासनी भोगीपुरा थाना शाहगंज द्वारा कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर स्वयं का बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन करानें का आरोप लगा 12 दिसम्बर 2022 को पुलिस के अधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर मुकदमा दर्ज कर जांच करानें का आग्रह किया था ।
Also Read – आगरा अदालत में चल रहे कंगना रनौत के मामले में कंगना के वकील ने आज सोमवार को भी नहीं की बहस
श्रीमती नूतन शर्मा के प्रार्थना पत्र पर शाहगंज थाने में धोखाधड़ी एवं अन्य धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था ।प्रार्थना पत्र के साथ महान मुदगल की विश्व भारती विद्या मंदिर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्रताप नगर, सुदामा कुंज, कैलाश पुरी आगरा द्वारा निर्गत कक्षा 6, 7 एवं 8 की टीसी वर्ष 2008 में साकेत विद्यापीठ इंटरमीडिएट कालेज आगरा की वर्ष 2008 की हाईस्कूल की मार्क शीट तथा राधा बल्लभ इंटर कालेज शाहगंज आगरा से वर्ष 2010 की गयी इंटर की मार्क सीट को संलग्न कर जांच हेतु प्रेषित किया गया।पुलिस ने विवेचना प्रारंभ की तो
जांच के दौरान महान मुदगल द्वारा वर्ष 2006 में नेक राम नेत्र पाल हाई स्कूल कीठम जिला आगरा से कक्षा हाईस्कूल उत्तीर्ण किये जाने की मार्क शीट को उपलब्ध कराया गया।सम्बंधित विद्यालय से सत्यापन करायें जानें पर पाया गया कि महान मुदगल द्वारा वर्ष 2006 में नेकराम नेत्र पाल हाईस्कूल कीठम जिला आगरा से हाई स्कूल किये जाने के उपरांत विश्व भारती विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय से कक्षा 8 की परीक्षा भी वर्ष 2006 में ही पास किये जाने कि टीसी लगा कर 26 जुलाई 2006 में कक्षा 9 में साकेत विद्या पीठ इंटर कालेज में प्रवेश प्राप्त कर वर्ष 2008 में हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होना दर्शाया था । जिसमें वह अनुत्तीर्ण हो गया था ।
उसने अपनी जन्म तिथि 13 जुलाई 1992 अंकित कराई गई थी।महान मुदगल द्वारा एक ही वर्ष में दो दो कक्षाओ अलग अलग स्कूलों में अध्ययन करना दर्शाए जानें पर मुकदमें के विवेचक नें धोखाधड़ी एवं अन्य धारा का अपराध बखूबी होना प्रमाणित होनें पर उसकें विरुद्ध अदालत में आरोपित पत्र प्रेषित किया।उक्त मामले के वादी पक्ष नें पुलिस द्वारा प्रेषित आरोप पत्र के आधार पर महान मुदगल के बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में भी शिकायत कर रजिस्ट्रेशन निरस्त करानें की कार्यवाही की जा रहीं हैं।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- गांजा बरामदगी के दो आरोपियों का न्यायिक अभिरक्षा रिमांड निरस्त कर अदालत ने दिए रिहाई के आदेश - April 23, 2025
- बुजुर्ग एवं विधवा महिला के 34 लाख रुपये हड़पने पर आरोपी के विरुद्ध अदालत ने की फरारी की उद्घोषणा की कार्यवाही - April 23, 2025
- आगरा की अदालत में चल रहे कंगना रनौत के मामले में गुरुवार को होगी सुनवाई - April 23, 2025
1 thought on “आगरा के एक फर्जी अधिवक्ता के विरुद्ध धोखाधड़ी आरोप में पुलिस ने अदालत में दाखिल की चार्जशीट”