आगरा 16 नवंबर ।
आगरा जिला न्यायालय के निरीक्षण के लिए प्रशासनिक न्यायाधीश उच्च न्यायालय का निरीक्षण 15 नवंबर को होना नियत था लेकिन उससे पूर्व आगरा के दो अधिवक्ताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया ।
इस संबंध में हाउस अरेस्ट अधिवक्ता द्वारा जानकारी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी । अपने संदेश में उन्होंने लिखा कि “मैं मेहताब सिंह(एड.) आगरा बार एसोसिएशन का वरिष्ठ सदस्य हूँ जो कि जिला एवं सत्र न्यायालय आगरा में वकालत का कार्य करता हूँ तथा पिछले कुछ समय से हाई ब्लड प्रेशर व डायबिटीज का मरीज हूँ।
दिनांक 15 11.2024 को सुबह लगभग 6:00 बजे मुझे मेरे घर पर दो ए.एस.आई.पुलिस व हेड मोहर्रर व एक सिपाही द्वारा नोटिस देते हुए कहा कि आपको हाउस अरेस्ट (नजर बंद )घर पर ही रहेंगे और आप गेट से बाहर नहीं जा सकते क्योंकि आगरा में आज माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री बनर्जी जी साहब न्यायालय का निरीक्षण करने आ रहे हैं ।

न्यायपालिका को यह आशंका है कि न्यायालय में व्याप्त अनमियतता व अन्य कार्य की कोई शिकायत ना कर दे और यहां यह भी बताना महत्वपूर्ण है की हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का दायित्व संविधान द्वारा दिया गया है ।
मुझे अधिवक्ता को हाउस अरेस्ट करने से मेरे अधिकारों का व भारतीय संविधान का उल्लंघन किया गया है ।
Also Read – प्रशासनिक न्यायाधीश के आगरा आगमन पर अधिवक्ताओं का हाउस अरेस्ट होना है संवेधानिक अधिकारो का उल्लंघन
मैं 70 वर्षीय वृद्ध अधिवक्ता हूं और इस संपूर्ण घटनाक्रम से कोई क्षति होती है तो न्याय प्रशासन व अन्य अधिकारी इसके लिए उत्तरदाई होंगे एवं बिना कारण बताएं मेरे निजी अधिकारों का हनन किया गया है।”
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, फिलहाल कोई रोक नहीं - August 15, 2025
- सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में 65 लाख मतदाताओं की सूची सार्वजनिक करने का दिया आदेश, हटाए जाने के कारण भी बताने को कहा - August 15, 2025
- सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि पर ₹273.5 करोड़ के जीएसटी जुर्माने पर लगाई रोक - August 15, 2025