तेजोमहालय केस की अगली सुनवाई 5 अप्रैल को

न्यायालय मुख्य सुर्खियां

आगरा 24 फ़रवरी ।

योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ट्रस्ट के तेजोमहालय के केस संख्या-197/2024 श्री भगवान श्री तेजोमहादेव@तेजोलिंग महादेव आदि बनाम सचिव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार आदि की सुनवाई अतिरिक्त सिविल जज़ (जू०डि०) में हुई।

Also Read – नशीला पाउडर बरामदगी के आरोपी को दस वर्ष कैद और एक लाख रुपये का जुर्माना

वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि भारत संघ व उत्तर प्रदेश राज्य को विपक्षी वनाने हेतु धारा-80(2) सीपीसी का प्रार्थना पत्र अभी विचाराधीन है।

माननीय न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 5 अप्रैल नियत की है।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin
विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *