आगरा / नई दिल्ली 11 सितंबर।
दिल्ली कोर्ट ने मंगलवार को बारामुल्ला के सांसद इंजीनियर राशिद को आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी।
पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज माननीय चंदर जीत सिंह ने राशिद को 02 अक्टूबर तक के लिए अंतरिम जमानत दी है।
राशिद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था।
Also Read - दहेज की मांग सिद्ध न होने पर धारा 304 बी के तहत दहेज हत्या के लिए दोषसिद्धि कायम नहीं रह सकती : सुप्रीम कोर्ट
उन्होंने बारामुल्ला लोकसभा क्षेत्र से दो लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।
राशिद 2019 से जेल में है। उन पर NIA ने कथित आतंकी फंडिंग मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA ACT) के तहत आरोप लगाया है। वह वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है।
इससे पहले, अदालत ने राशिद को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने की अनुमति देने के लिए कस्टडी पैरोल दी थी।
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 01 अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ये तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। परिणाम 08 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में आयोजित प्रथम ज्यूडिशियल एम्प्लॉयज़ टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को - April 20, 2025
- बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में नाबालिग छात्रा को पुलिस को पेश करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खौफ से थाने में हाजिर हुई छात्रा - April 20, 2025
- चैक डिसऑनर आरोपी को 6 माह कैद और 8 लाख,96 हजार 800 रुपये के अर्थ दंड की सज़ा - April 20, 2025