आगरा के एक स्थानीय अधिवक्ता हुए उपस्थित जवाब के लिए मांगा समय
अदालत ने 2 अप्रैल को जवाब प्रस्तुत करने का दिया समय
वादी अधिवक्ता ने स्थानीय अधिवक्ता के वकालतनामा पर करायी आपत्ति दर्ज
आगरा 18 मार्च ।
हिमाचल मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में आज स्पेशलकोर्ट एमपी एमएलए में ना तो कंगना रनौत हाजिर हुई और ना ही उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनसूया चौधरी ही हाजिर हुई।
आज मंगलवार कंगना रनौत की ओर से आगरा के स्थानीय अधिवक्ता हिम्मत सिंह राजपूत हाजिर हुए । जिन्होंने वादी अधिवक्ता से जवाब के लिए वादपत्र की कॉपी मांगी। वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने वादपत्र एवं संलग्न अन्य प्रपत्रों की कॉपी प्रस्तुत की।
कोर्ट ने जवाब प्रस्तुत करने हेतु 2 अप्रैल 2025 की तिथि नियत कर दी है । वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने स्थानीय अधिवक्ता के वकालतनामा के साथ कंगना रनौत के आधार कार्ड की कॉपी कंगना के हस्ताक्षर सहित प्रस्तुत न करने पर लिखित आपत्ति अदालत में प्रस्तुत की है । जिसमें उन्होंने कहा है कि जो वकालत नामा कंगना की ओर से प्रस्तुत किया गया है ।
उस पर हस्ताक्षर कंगना रनौत ने ही किए हैं या नहीं किए हैं इस बाबत विपक्षी अधिवक्ता अपना स्वयं का शपथ पत्र प्रस्तुत करें कि हस्ताक्षर कंगना रनौत ने ही किए हैं। साथ ही कंगना रनौत की ओर से उनका आधार कार्ड हस्ताक्षर सहित प्रस्तुत किया जाए। अदालत के माननीय न्यायाधीश अनुज कुमार ने जवाब प्रस्तुत करने एवं उक्त प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 2 अप्रैल 2025 की तिथि नियत कर कर दी।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- एक महिला के दो पिता, शैक्षिक प्रमाणपत्रों में भी दो जन्म तिथि, अदालत के आदेश पर महिला सहित सात के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अन्य धारा में दर्ज हुआ मुकदमा - April 19, 2025
- परिवार न्यायालय आगरा ने पति द्वारा प्रस्तुत याचिका स्वीकृत कर विवाह विच्छेद के दियें आदेश, पत्नी ने अदालत मे नहीं किया अपना पक्ष प्रस्तुत - April 19, 2025
- कक्षा 8 के छात्र 16 वर्षीय किशोर की हत्या एवं लूट के आरोपी समुचित साक्ष्य के अभाव में बरी - April 19, 2025