यूनाइटेड बार एसोसिएशन ने दिया गाजियाबाद बार एसोसिएशन को समर्थन
आगरा 04 नवंबर ।
गाजियाबाद जिला जज की अदालत में वकीलों पर जिला जज द्वारा कराए गए लाठीचार्ज विरोध में आगरा के अधिवक्ताओं में आक्रोश हो गया जिसके चलते सोमवार सुबह दीवानी कचहरी आगरा में सभी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद जिला जज गाजियाबाद मुरादाबाद के नारे लगाते हुए कोर्ट परिसर में फेरी निकाली और शांतिपूर्ण तरीके से स्वेच्छा से कोई न्यायिक कार्य नहीं किया ।
Also Read – आगरा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने हड़ताल के साथ साथ मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
यूनाइटेड बार एसोसिएशन की हुई बैठक में गाजियाबाद बार को पूरा समर्थन देते हुए सचिव अनूप कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि बार काउंसिल को एक बड़ा आंदोलन खड़ा करना चाहिए और मुख्य न्यायाधीश प्रयागराज इस पर संज्ञान ले साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय एक ऐसे आयोग का गठन करे जिसमें अमर्यादित, असंयमित और भ्रष्टाचारी न्यायिकधिकारियों की शिकायत की जा सके, अध्यक्षता प्रमोद लवानिया एडवोकेट ने की।
बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि अधिवक्ता अपने सम्मान के साथ किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं करेगा ।
Also Read – आगरा अधिवक्ता सहयोग समिति ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
आज के विरोध प्रदर्शन बैठक में सुमन उप्रेती, मोहन कुमार अग्रवाल, शोभित मोहन, नरेश गुप्ता, विवेक पाराशर, सुधीर शर्मा सुमंत चतुर्वेदी, अर्जुन शर्मा, अरुन सिंह, संजीव श्रीवास्तव, उर्वशी वर्मा, सूरज सिंह, अश्वनी खन्ना, डीसी शर्मा, अशोक गुप्ता, दीपक नागर अधिवक्ता मौजूद रहे।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin