आगरा १३ मई ।
आगरा के जिला शासकीय अधिवक्ता और कानून की खबरों के विश्वसनीय चैनल और पोर्टल “क़ानून आज तक”के संपादकीय लीगल गुरु अशोक चौबे ने मंगलवार को दीवानी परिसर में जिला जज आगरा के चैम्बर में नवागत माननीय संजय कुमार मलिक से भेंट की और उनका पटका और माला पहनाकर स्वागत किया ।
नवागत जिला जज माननीय संजय कुमार मलिक मूल रूप से मेरठ के निवासी है । आप की प्रारंभिक शिक्षा भी मेरठ से ही हुई है । आप वर्ष 2011 बैच के एच जेएस (हायर ज्यूडिशियल सर्विस) है और बागपत से स्थानांतरित हो आगरा आये है ।
Also Read – “क़ानून आज तक“ की संपादकीय टीम ने किया आगरा के नवागत जिला जज़ मा .संजय कुमार मलिक का स्वागत

नवागत जिला जज माननीय संजय कुमार मलिक की एडीजे के रूप में प्रथम नियुक्ति जनपद फर्रुखाबाद में वर्ष 2011 में हुई। उसके उपरांत उनकी कौशांबी और झाँसी में भी एडीजे के पद पर तैनाती रही थी । जिला जज के रूप मे प्रोन्नति मिलने के उपरांत वह जनपद झांसी एवं अलीगढ़ में परिवार न्यायाधीश के रूप में तैनात रहे।
जिला जज के रूप में सिद्धार्थ नगर एवं बागपत में तैनाती उपरांत उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर आगरा जैसे महत्वपूर्ण जनपद में कार्यभार ग्रहण किया है । आगरा की मान्यता हैं कि आगरा जैसे जनपद में तैनात जिला जज की ज्यादातर प्रोन्नति हाईकोर्ट जज के रूप मे होती है। इस दौरान जनपद न्यायालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेंद्र गहलौत भी उपस्थित रहें।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






