ऑफिस में बंधक बना दो भाइयों से डंडे एवं बेल्ट से मारपीट का था आरोप
मालिक एवं ड्राइवर 5 अप्रैल से जिला कारागार में थे निरुद्ध
आगरा १४ मई ।
अपने यहां कार्यरत दो भाइयों को बंधक बना रात भर डंडे एवं बेल्ट से मारपीट, गाली गलौज धमकी एवं अन्य आरोप में आरोपित रॉयल कार्गो एंड मूवर्स के मालिक रवि कांत उर्फ रवि एवं ड्राइवर जीतू उर्फ जितेंद्र की जमानत स्वीकृत कर जिला जज माननीय संजय कुमार मलिक ने रिहाई के आदेश दिये।
थाना सदर में दर्ज मामले के अनुसार वादी मुकदमा पूरन सिंह ने 4 अप्रेल 2025 को थाने पर तहरीर दे आरोप लगाया कि वह एवं उसका चचेरा भाई विशाल रॉयल कार्गो एंड मूवर्स के मालिक रविकांत उर्फ रवि निवासी मीरा विहार कॉलोनी थाना ताजगंज की गाड़ी चलाते है।
2 अप्रेल 2025 रविकांत एवं उसके ड्राइवरों जीतू तथा प्रदीप ने वादी एवं उसके चचेरे भाई को घर से बुला ऑफिस में बंधक बना रात भर डंडे एवं बेल्ट से बुरी तरह मारपीट, गाली गलौज कर जान से मारने की नीयत से राजस्थान ले जानें की बात कही। दोनों किसी तरह जान बचा वहां से भाग कर आये।
Also Read – चैक डिसऑनर मामले में अंतरिम प्रतिकर दिलाने के आदेश
वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 अप्रेल को अदालत के आदेश पर जेल भेजा था।
जमानत प्रार्थना पत्र की सुनवाई के दौरान आरोपियो के अधिवक्ताओं अमरेंद्र कुमार शैवाल एवं विश्व रतन प्रताप सिंह ने तर्क दिये कि आरोपियो को उक्त मामले में झूँठा आरोपित किया है।
2 अप्रैल की घटना की रिपोर्ट 4 अप्रैल को थानें मे दर्ज कराई गई है।वादी लोगो के बहकावे में आकर फर्म को बदनाम कर व्यापार को चौपट कराना चाहता है। उनका कोई आपराधिक इतिहास नही है।केस डायरी में घायलों की सीटी स्कैन रिपोर्ट आदि भी नही पेश की गई है ।
जिला जज माननीय संजय कुमार मलिक ने आरोपियो के अधिवक्ताओं के तर्क पर उनकीं जमानत स्वीकृत कर रिहाई के आदेश दिये।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin