किशोर गृह के संवासी सीखेंगे संगीत, चित्रकला, बागवानी, लेखन आदि के गुर
आगरा 13.11.2024 जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), सिरौली का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि सम्प्रेक्षण गृह 08 जनपदों के 10 से 18 वर्ष आयु के 156 संवासी विभिन्न धाराओं में निरुद्ध है, जो कि मुख्यतः आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज एवं अलीगढ़ के है। निरुद्ध संवासियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 03 शिक्षकों की तैनाती की गई है। सम्प्रेक्षण गृह में देखभाल हेतु 06 संरक्षकों, भोजन व्यव्स्था हेतु 02 रसोईया, 04 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तथा सफाई व्यवस्था के लिए 02 सफाई कर्मचारियों की तैनाती है, जो कि नियमित शिफ्ट के अनुसार अपने कार्यो का निष्पादन करते हैं।
Also Read – इलाहाबाद हाईकोर्ट यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में लंबित जांच पर गंभीर, पुलिस महानिदेशक से किया जवाब तलब

जिलाधिकारी द्वारा निरुद्ध संवासियों से वार्ता करते हुए कहा गया कि जो संगीत, चित्रकला, खेलकूद, बागवानी, लेखन, पुस्तकें पढ़ने आदि मे रुचि रखते हैं, वह अपना नाम प्रभारी अधीक्षक को नोट करा दें, जिससे आपके लिए संबंधित शिक्षक के माध्यम से आपकी रुचि में आपको और निपुण बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक को निर्देश दिए कि बच्चों की रुचि के अनुरूप यथाशीघ्र संसाधनो की उपलब्धता एवं शिक्षकों की तैनाती हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी द्वारा रसोई घर के निरीक्षण में पाया गया कि भोजन निर्धारित मैन्यु के अनुसार बना था। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रसोई मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और भोजन बनाने में प्रयोग किए जाने वाले मसाले आदि का क्रय स्वयं सहायता समूहों से किया जाए ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण में बताया गया कि प्रांगण में बच्चों को कबड्डी और बॉलीबाल खिलाया जाता है और प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कबड्डी और बॉलीबाल के लिए सिंथेटिक ग्राउंड बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने और कोच की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय कर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नेत्र परीक्षण कराया जाए और आवश्यक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण में बच्चों द्वारा बनाई जा रही चित्रकला को देख कर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा और निखारने के लिए प्रोत्साहित किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (नगर), जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रभारी अधीक्षक सहित बच्चें एवं अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






