अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा आगरा दीवानी परिसर

न्यायालय मुख्य सुर्खियां
प्रभात फेरी, पुतला दहन, विरोध प्रदर्शन के द्वारा मनाया काला दिवस

आगरा 26 सितंबर ।

उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति, आगरा के आव्हान पर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दीवानी परिसर में जनपद की समस्त बार एसोसिऐशन के पदाधिकारियों ने काला दिवस मनाया और 26 सितम्बर 2001 की घटना को याद करते हुऐ प्रातः 10.00 बजे से दीवानी परिसर में प्रभात फेरी निकाली गयी।

जस्टिस जसबन्त सिंह आयोग की रिर्पोट लागू हो, वी वान्ट हाई कोर्ट, अधिवक्ता एकता जिन्दाबाद, 2001 की घटना के दोषी पुलिस अधिकारियों को सजा दो, जस्टिस गिरधर मालवीय की रिर्पोट सरकार लागू करे जैसे नारों के साथ अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

Also Read – आगरा में 26 सितम्बर 2001 को अधिवक्ताओं पर हुये भीषण लाठी चार्ज की वकीलो ने मनाई 23 वीं बरसी

इसके बाद आगरा बार एसोसिऐशन, आगरा के सभागार में आयोजित बैठक में भाग लिया । बैठक में वक्ताओं ने माननीय जस्टिस जसबन्त सिंह आयोग की रिर्पोट लागू करने हेतु केन्द्र सरकार से माँग की। साथ ही साथ 26 सितम्बर 2001 को निर्दोष अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों को दण्डित करने की मांग राज्य सरकार से की।

उक्त बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी अक्टूबर 2024 में मण्डलीय अधिवक्ता सम्मेलन बुलाया जायेगा। उक्त सम्मेलन में खण्डपीठ आन्दोलन को मजबूती से चलाने एवं केन्द्र सरकार तक पहुँचाने हेतु कार्यक्रम तय किये जायेगें।

आज के कार्यक्रम में स्टांप वेन्डर, टाइपिस्ट, फोटोस्टेट संचालकों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के संयोजक अरूण कुमार सोलंकी, आगरा बार एसोसिऐशन, आगरा के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार, ग्रेटर आगरा बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह भैया, अम्बेडकर बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष ओ.पी.सिंह, अरुण पचौरी संयोजक द एडवोकेट एसोसिऐशन, पूर्व अध्यक्ष ग्रेटर बार एसोसिऐशन महेश बघेल ने संयुक्त रूप से की।

उक्त बैठक का संचालन सयुक्त रूप से संघर्ष समिति के महा सचिव अनिल कुमार तिवारी, शैलेन्द्र रावत, आर के. नीलम एवम वीरेन्द्र फौजदार ने किया।

उक्त बैठक में वक्तागण विनोदकुमार शुक्ला सचिव आगरा बार एसोसिऐशन,अर्जुन सिंह सचिव अम्बेडकर बार एसोसिऐशन, विजय पाल सिंह चौहान, राम दरवेश यादव, बृजराज सिंह परमार, महताब सिंह, अमिताभ शर्मा, बलवीर सिंह, भारत सिंह पूर्व सचिव ग्रेटर आगरा बार एसोसिऐशन,रामदत्त दिवाकर, हेमन्त भारद्वाज, देवेन्द्र सिंह धाकरे संयुक्त सचिव आगरा बार एसोसिऐशन, जैकी सिंह संयुक्त सचिव पुस्तकालय, एस.पी.भारद्वाज, हरजीत अरोरा, कु० राधा यादव, पूरन सिंह राजपूत आदि अधिवक्तागण ने अन्दोलन की रूपरेखा एवं पूर्व घटनाओं एवं अधिवक्ता सम्मेलनों हेतु अपने विचार प्रकट किये।

Also Read – कृष्ण जन्मभूमि विवाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवादित स्थल का धार्मिक चरित्र तय करने की अर्जी पर विपक्षी को आपत्ति दाखिल करने का समय

उक्त बैठक में मुख्यरूप से सत्य प्रकाश सिंह, उमेश यादव, अखिलेश मिश्रा, उमेश कुलश्रेष्ठ, गोविन्द सिंह, महेन्द्र सिंह गोयल, हैदर अली, तफसीर अहमद, अर्जुन देव वर्मा, वीरेन्द्र शिवहरे, सियाराम वर्मा, के. के. माहेश्वरी, वीर बहादुर सिंह धाकरें, पवन गुप्ता, एस. पी. परमार आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin
विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *