आगरा, 12 जून।
उच्च न्यायालय खण्डपीठ स्थापना संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज आगरा के अधिवक्ताओं ने जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट को लागू कर आगरा में खण्डपीठ की स्थापना की मांग को लेकर एक विशाल बाइक रैली निकाली। अधिवक्ताओं का यह प्रदर्शन केंद्रीय विधि मंत्री के उस हालिया बयान के विरोध में है, जिसमें उन्होंने देश में 10 नई खण्डपीठों का प्रस्ताव दिया था और मेरठ का नाम सबसे ऊपर बताया था।इस बयान से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कल भी विरोध प्रदर्शन किया था और आज गुरुवार को अपनी मांग को बुलंद करते हुए दीवानी के गेट नंबर-1 से शहीद स्मारक तक यह रैली निकाली।

बाइक रैली में युवा अधिवक्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर खण्डपीठ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।रैली के दौरान अधिवक्ता ‘वी वांट हाई कोर्ट’, ‘जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू करो’, ‘खण्डपीठ आगरा का अधिकार है, जिसे हम लेकर रहेंगे’ और ‘जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट की अनदेखी आगरा सहन नहीं करेगा’ जैसे जोरदार नारे लगा रहे थे।
दीवानी से चलकर शहीद स्मारक पहुंची बाइक रैली एक सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने दोहराया कि जब तक जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट के अनुसार आगरा में खण्डपीठ की स्थापना नहीं हो जाती, तब तक आगरा का अधिवक्ता और जनमानस खण्डपीठ आंदोलन जारी रखेगा। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि खण्डपीठ का मुद्दा आगरा के लोगों के दिलों से जुड़ा हुआ है और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती।वक्ताओं ने आगरा के जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे विधि मंत्री के विवादित बयान का संज्ञान लें और खण्डपीठ के लिए अपनी पैरवी तेज करें।
गुरुवार की रैली को वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र लाखन, आगरा बार के पूर्व सचिव विजय पाल सिंह चौहान, बलवीर सिंह, आगरा बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी.एल. अरोड़ा, यूनाइटेड बार के अध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रभाकर शर्मा और के.सी. शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दीवानी के गेट नंबर-1 से रवाना किया।

रैली में मुख्य रूप से उच्च न्यायालय खण्डपीठ स्थापना संघर्ष समिति के संयोजक मनीष कुमार सिंह, सचिव मुकेश शर्मा, यूनाइटेड बार के सचिव अनूप शर्मा, संघर्ष समिति के प्रवक्ता अधर शर्मा, एडवोकेट्स बार के पूर्व अध्यक्ष फूल सिंह चौहान, चौधरी अजय सिंह, विजेंद्र सिंह राठौर, नरेंद्र शर्मा, आनंद शर्मा, विजेंद्र सिंह बघेल, राजीव त्रिपाठी, हरजीत अरोड़ा, बनी सिंह, रामदत्त दिवाकर, आमिर खान, कर्मवीर सिकरवार, सुशील शर्मा, फैसल जमीर, दिनेश मराठा, सुमित पचौरी, संदीप शर्मा, आबिद खान, विवेक पाराशर, शोभित मोहन, सुमन चतुर्वेदी, अभिनव शर्मा, सुधीर शर्मा, हेमेंद्र गर्ग, संजीव श्रीवास्तव, अश्वनी यादव, शानू खान, सूरज सिंह, साहिल खान, सुरेंद्र सिंह, जाकिर खान, सिकंदर सैहरा, अरविंद गौतम, जयपाल बघेल, लोकेश शर्मा, अनुराग कठेरिया, राजेश रावत और पुष्पेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.
जल्द होगी विधि मंत्री से मुलाकात :
उच्च न्यायालय खण्डपीठ स्थापना संघर्ष समिति के संयोजक मनीष कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि जल्द ही संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय विधि मंत्री से मुलाकात कर अपनी बात उनके समक्ष रखेगा। विधि मंत्री से मुलाकात का समय लिया जा रहा है।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







1 thought on “आगरा हाई कोर्ट खण्डपीठ की मांग पर अधिवक्ताओं की विशाल बाइक रैली, ‘वी वांट हाईकोर्ट’ के नारों से गूंजा आगरा शहर”