अधिवक्ता अधिनियम में बदलाव के विरोध में आगरा में अधिवक्ताओं का होगा विरोध प्रदर्शन

न्यायालय मुख्य सुर्खियां
आगरा के अधिवक्ताओं की हुंकार: अधिवक्ता अधिनियम में नही होने देंगे कोई बदलाव

आगरा 20 फरवरी ।

अधिवक्ता अधिनियम में सरकार द्वारा लाये जा रहे संशोधन के विरोध में प०उ० प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को जनमंच द्वारा सिविल कोर्ट परिसर आगरा में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा ।

जनमंच से सभी अधिवक्ता संगठनो एंव अधिवक्ताओं से आव्हान किया है कि कल शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे अपने कार्य से विरत रहकर कल होने वाले विरोध प्रदर्शन को सफल बनाये तथा केन्द्र सरकार द्वारा अधिवक्ता विरोधी विधेयक सदन में पारित कराने की जो योजना बनायी जा रही है उसका जमकर विरोध करें ।

Also Read – श्रीकृष्ण विग्रह केस की अगली सुनवाई 3 अप्रैल

अधिवक्ताओं को समय रहते हुये पूरे देश में धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज संसद तक पहुचानी है इसलिये लिये जनमंच द्वारा कल विशाल प्रदर्शन किया जायेगा तथा धरना प्रदर्शन के बाद सिविल कोर्ट परिसर आगरा में आन्दोलन को लेकर आगामी रणनीति तय की जायेगी।

बैठक की अध्यक्षता जनमंच अध्यक्ष चौ० अजय सिंह ने की तथा संचालन पवन कुमार गुप्तावीरेन्द्र फौजदार ने किया। कार्यकम में मुख्य रूप से नवल सिंह, आगरा एडवोकेट एसोसियेशन के महामंत्री फूल सिंह चौहान, गिर्राज रावत, सुरेन्द्र कुमार लोधी, जितेन्द्र चौहान, एल्डर मेन कमेटी के चेयरमेन पी०पी० सक्शैना, ह्रदेश कुमार यादव, दिलीप फौजदार, चौ० विशाल सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin
विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *