जिला जज के तबादले और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कराने की भी गुजारिश
आगरा /गाजियाबाद 29 अक्टूबर ।
जिला न्यायालय परिसर गाजियाबाद में हुए प्रकरण को लेकर अधिवक्ता नाहर सिंह यादव की ओर से को इलाहाबाद हाईकोर्ट को पत्र भेजा गया है। यह पत्र मुख्य न्यायाधीश को संबोधित है।
पत्र में कहा गया है कि जिला अदालत में डासना के बुलरेज बनाम सरकार मामले में मंगलवार को बुलरेज को अग्रिम जमानत पर सुनवाई थी। वह मामले में गवाह एडवोकेट जितेंद्र सिंह और एडवोकेट अभिषेक यादव के साथ गुलरेज की अग्रिम जमानत का विरोध करने पहुंचे थे।
Also Read – गाजियाबाद पुलिस ने जिला अदालत में वकीलों पर किया लाठी चार्ज
उस समय अदालत में 50-60 अधिवक्ता मौजूद थे। भीड़ को देखते हुए अधिवक्ता कुलदीप सिंह और ओरंगजेब खान ने मामले को किसी अन्य अदालत में ट्रांसफर करने की मांग की थी ।
एडवोकेट नाहर सिंह यादव ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि केस ट्रांसफर करने की मांग पर जिला जज अनिल कुमार भड़क गए और कुर्सी से उठकर वकीलों को अपशब्द कहते हुए सबक सिखाने की धमकी दे डाली। उसके बाद उन्होंने पुलिस और पीएसी बुला ली। डीसीपी राजेश कुमार, एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव और कविनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज किया।
Also Read – गाजियाबाद कोर्ट प्रकरण में बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने किया अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान ….
अधिवक्ता नाहर सिंह यादव ने शिकायती पत्र में कहा है कि मुख्य न्यायधीश (हाईकोर्ट) से जिला जज के कोर्ट रूम में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद है। उन्होंने इसकी फुटेज तत्काल सुरक्षित कराते हुए निष्पक्ष जांच की मांग न्यायधीश और रजिस्ट्रार को भेजकर कराने की मांग की है।
साथ ही इस बीच जिला जज को न्यायिक कार्य से विरत रखने या फिर अन्यत्र तबादला करने की भी मांग की गई है, ताकि वे जांच को प्रभावित न कर सकें।
शिकायती पत्र पर एडवोकेट नाहर सिंह यादव के साथ अधिवक्ता दिनेश कुमार, अभिषेक यादव, सुमित राय, जितेंद्र सिंह, मोहित और विनय कुमार के हस्ताक्षर हैं।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin