आगरा पुलिस के “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अंतर्गत अगस्त माह में 63 मुकदमों में 112 अभियुक्तों को सजा

अपराध न्यायालय मुख्य सुर्खियां
हत्या, लूट, चोरी, गैंगस्टर, पॉक्सो, दुष्कर्म आदि जघन्य अपराधों में माह अगस्त 2024 में 63 मुकदमों में 112 अपराधियों को सुनाई गई सजा

आगरा 4 सितंबर ।

पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देशन में पुलिस विभाग का मॉनीटरिंग सेल एवं अभियोजन की सशक्त एवं प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अगस्त माह में 63 मुकदमों में विभिन्न न्यायालयों ने सजा सुनाई।

अगस्त माह में हत्या के 04 मुकदमों मे 18 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी।

 

पॉक्सो के 11 मुकदमों मे 01 अभियुक्त को 20 वर्ष, 02 अभियुक्तो को 10 वर्ष, 05 अभियुक्तो को 05-09 वर्ष की सजा तथा 03 अभियुक्तों को 05 वर्ष से कम की सजा मिली।

कुल 11 अभियुक्तों को सजा सुनाई गयी। इसी प्रकार हत्या के प्रयास के 04 मुकदमों मे 08 अभियुक्तों को 10 वर्ष अथवा उससे अधिक की सजा, 03 अभियुक्तों को 05-09 वर्ष की सजा एवं 03 अभियुक्तों को 05 वर्ष से कम की सजा मिली।

Also Read – चेक वापसी समस्या (एन.आई.एक्ट) को लेकर कानून आजतक के सवाल और कानूनी गुरु के जवाब

कुल 14 अभियुक्तों सजा सुनाई गयी। इसके अतिरिक्त अपहरण, चोरी, लूट, डकैती के 18 मुकदमे इस माह में निर्णीत हुए जिसमें लूट के 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को 05-09 वर्ष तक की सजा तथा चोरी के 17 मुकदमों में 17 अभियुक्तों को 05 वर्ष से कम की सजा दी गई । कुल 18 अभियुक्तों को सजा सुनाई गयी।

आबकारी अधिनियम का 01 मुकदमा निर्मित हुआ जिसमें 01 अभियुक्त को 05 वर्ष से कम की सजा दी गयी।
गैंगस्टर के 02 मुकदमों में से 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को 10 वर्ष अथवा उससे अधिक की सजा एवं 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को 05-09 वर्ष की सजामिली ।

Also Read – एक लाख रुपये की चेन लूटी 75 हजार रुपये की जमानत पर हो गया रिहा

कुल 02 अभियुक्तों को सजा सुनाई गयी। इसके अतिरिक्त अन्य भारतीय दण्ड संहिता के एवम अन्य कानूनों के अंतर्गत 23 मुकदमे निर्णित हुए जिसमें 05 अभियुक्तों को 05-09 वर्ष तक की सजा व 43 अभियुक्तों को 05 वर्ष से कम की सजा, कुल 48 अभियुक्तों को सजा दिलायी गयी।

विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *