ताजमहल तेजोमहालय में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की मांग को लेकर अगली सुनवाई अब 27 अगस्त को होगी

मुख्य सुर्खियां सिविल मामले
Vivek Kumar Jain

लघुवाद न्यायालय में प्रतिवादी
पुरातत्व विभाग ने जवाब के लिए समय मांगा

आगरा 17 अगस्त। ताजमहल/तेजोमहालय में सावन के महीने में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक एवं अन्य हिंदू त्योहारों पर पूजा अर्चना की अनुमति को लेकर योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर की ओर से दायर याचिका में आगरा न्यायालय में सुनवाई हुई । प्रतिवादी अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. आरके पटेल की ओर से उनके अधिवक्ता विवेक कुमार न्यायालय में पेश हुए एवं अपना वकालतनामा दाखिल किया और कोर्ट की ओर से दिए गए सम्मन और नोटिस का जवाब देने के लिए समय मांगा । जिस पर न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख 27 अगस्त नियत की है।

ज्ञातव्य है कि योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने अपने अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर एवं अधिवक्ता झम्मन सिंह रघुवंशी के द्वारा लघुवाद न्यायालय में मृत्युंजय श्रीवास्तव की अदालत में एक वाद दाखिल किया था । कुंवर अजय तोमर का कहना है कि ताजमहल तेजोमहालय भगवान शिव का मंदिर है ,करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र बिंदु है जिसे शाहजहां ने अपने शासनकाल में राजा जयसिंह से हड़प लिया था ।

वहां कोई मकबरा नही था ।अगर तेजोमहालय में नमाज़ हो सकती है, उर्स हो सकता है ,चादर पोशी हो सकती है तो फिर दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक और पूजा अर्चना क्यों नहीं हो सकती ? जिस तरह अयोध्या, मथुरा, काशी में मुगलों द्वारा अतिक्रमण किया गया, उसी प्रकार तेजोमहालय पर अतिक्रमण किया गया है। जब तक हमें सकारात्मक परिणाम नहीं मिल जाएगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी ।

विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *