आगरा 4 सितंबर ।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दयालबाग निवासनी पदमजा शर्मा को जनपद न्यायालय स्थित स्थाई लोक अदालत के सदस्य के रूप मे नियुक्ति प्रदान की है।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दयाल बाग निवासनी पदमजा शर्मा एडवोकेट को स्थाई लोक अदालत में सदस्य के रूप में नियुक्ति प्रदान की ।
स्थाई लोक अदालत में अध्यक्ष के रूप में शोभा पोरवाल एवं सदस्य के रूप में हेमलता गौतम पूर्व से कार्यरत हैं।
पदमजा शर्मा 1998 से 2003 तक जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम की सदस्य के रूप में भी न्यायिक कार्य कर चुकी हैं।
Latest posts by विवेक कुमार जैन (see all)
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






