श्रीकृष्ण विग्रह केस की सुनवाई की अगली तिथि 06 सितंबर

उपभोक्ता मामले न्यायालय मुख्य सुर्खियां

आगरा 28 अगस्त ।

आगरा के लघुवाद न्यायालय में विचाराधीन श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड आदि” में आज सुनवाई हुई।

वादी व अधिवक्ता विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आर्केलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा जो प्रारंभिक ऑब्जेक्शन लगाए गए थे जिसका जवाब वादी अधिवक्ता द्वारा दिया गया था आज दिनांक 28/08/2024 को पुनः आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिवक्ता द्वारा मौखिक अनुरोध किया की माननीय उच्च न्यायालय ने लोअर कोर्ट की प्रोसिडिंग जामा मस्जिद सें संबंध स्थगित कर दी है।

 

Also Read – कानून आजतक में शीघ्र ही देखिए..….

उच्च न्यायलय से स्थगन आदेश जमा करने का समय दिया जाए । अब अगली सुनवाई माननीय न्यायलय द्वारा 06 सितंबर 2024 नियत की गई है ।

अधिवक्ता विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों का GPR सर्वे हेतु प्रार्थना पत्र अभी विचाराधीन है।

Also Read – पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हत्या के मामले में ‘बेहद कम’ जुर्माने की आलोचना की

उन्होंने बताया कि दौरान सुनवाई माननीय न्यायालय ने दोनो पक्षो की बहस सुनने के बाद 06 सितंबर तारीख नियत की । आज दौरान सुनवाई विपक्षी  श्री कृष्ण जन्म भूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट बनाम इंतजामिया कमेटी के वाद में सुनवाई की अगली तिथि 06 सितंबर 2024 नियत की गई ।

वर्तमान में वाद माननीय न्यायाधीश मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में विचाराधीन है।

Also Read – सर्वोच्च अदालत राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण को लेकर सख्त, दिए कड़े निर्देश

श्री कृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज पांडेय और सचिव पियूष गर्ग साथ रहे।

विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *