यैलो की ओर से पीयूष सिकरवार के गेंद पर 70 रन और विजयकांत की हैट्रिक भी टीम को जीत न दिला सकी
विजयी टीम रेड के लिए 59 रन बनाने वाले शुभम सिंह को मिला और मैन ऑफ द मैच अवार्ड
आगरा 07 अप्रैल ।
प्रथम ज्यूडिशियल एम्प्लॉयज़ टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को खेला गया। उदघाटन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह गहलोत, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सक्सैना और परिवार न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी संजीव गोयल ने किया।
पहला मैच ज्यूडिशियल वारियर्स येलो का ज्यूडिशियल वारियर्स रेड से हुआ। रेलवे ग्राउंड आगरा कैंट पर खेले गए मैच में यैलो टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया। यैलो टीम ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 174 रन बनाए।
Also Read – इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए ) ने जस्टिस यशवंत वर्मा के ‘गुप्त’ शपथ ग्रहण को किया अस्वीकार्य
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए रेड टीम ने आठ विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। रोमाचंक मैच में रेड टीम ने चौका मारकर जीत हासिल की। यैलो की ओर से पीयूष सिकरवार ने 51 गेंद पर 70 रन बनाए और विजयकांत ने हैट्रिक ली। वहीं रेड की ओर से शुभम सिंह ने 59 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे। नित्यानंद ने 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
Also Read – आगरा में चल रहे जयचंद मानहानि केस में सुनवाई की अगली तिथि 13 मई को
यैलो टीम की कमान नरेन्द्र कुमार यादव और सचिन भारद्वाज ने और रेड टीम की कमान विनीत कुमार व शुभम सिंह ने संभाली। अगला मैच में 12 अप्रैल को ज्यूडिशियल वारियर्स रेड, ज्यूडिशियल वारियर्स ग्रीन से भिड़ेगें।
20 अप्रैल को फाइनल मैच में खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। अंपायरिंग की जिम्मेदारी गोपाल यादव, धीरेन्द्र सिंह व विवेक शर्मा ने निभाई।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में आयोजित प्रथम ज्यूडिशियल एम्प्लॉयज़ टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को - April 20, 2025
- बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में नाबालिग छात्रा को पुलिस को पेश करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खौफ से थाने में हाजिर हुई छात्रा - April 20, 2025
- चैक डिसऑनर आरोपी को 6 माह कैद और 8 लाख,96 हजार 800 रुपये के अर्थ दंड की सज़ा - April 20, 2025
1 thought on “ज्यूडिशियल वारियर्स रेड ने ज्यूडिशियल वारियर्स येलो को दो विकेट से हराया”