आगरा 23 अगस्त ।
श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट, आगरा के तत्वावधान में जैन स्थानक महावीर भवन में चल रहे महापर्व पर्युषण का चौथा दिन भक्ति, ज्ञान और तपस्या की त्रिवेणी में डूबा रहा।
धर्मप्रेमियों की उपस्थिति में वातावरण धर्ममय और उल्लासपूर्ण बना रहा, जहाँ आत्मा की शुद्धि के लिए हर मन श्रद्धा से झुकता दिखाई दिया।
🪔 आगम की गूंज और मुक्ति का संदेश:
आगम ज्ञान रत्नाकर बहुश्रुत पूज्य श्री जय मुनि जी ने श्री अन्तकृतदशांग सूत्र के चौथे और पाँचवे वर्गों की व्याख्या करते हुए बताया कि इन वर्गों में जालि, मयानि जैसे दस कुमारों और पद्मावती, गौरी, गांधारी जैसी दस महारानियों की दीक्षा उपरांत मुक्ति की गाथाएँ वर्णित हैं।
उन्होंने कहा—
“आगम के प्रति श्रद्धा, जिन शासन के प्रति श्रद्धा है।”
श्रीकृष्ण वासुदेव की कथा का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि तीर्थंकर अरिष्टनेमि ने द्वारिका के विनाश के तीन कारण बताए—शराब, अग्नि और द्वैपायन ऋषि का कोप।
वासुदेव ने नगर में आयंबिल तप की श्रृंखला आरंभ करने और दीक्षा लेने वालों के लिए राज्य व्यवस्था सुनिश्चित करने की घोषणा की थी। यह प्रसंग धर्म और शासन के समन्वय का अनुपम उदाहरण बना।

🌸 गुरुवाणी में जीवन का संकल्प:
पूज्य गुरु हनुमंत हृदय सम्राट पूज्य श्री आदीश मुनि जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा—
“पर्युषण हमें कुछ देने आता है, ताकि हम अपने शुभ भावों को पुष्पित कर सकें। हमें संकल्प करना है कि अपनी और दूसरों की ज़िन्दगी में फूल खिलाएँ।”
उन्होंने अन्तकृतदशांग सूत्र के मूल पाठ की वाचना की और उस पर आचरण का आह्वान किया।
🌿 विनय की व्याख्या और सहिष्णुता का संदेश:
धर्मसभा के प्रारंभ में पूज्य श्री आदित्य मुनि जी ने ‘विनय’ की विवेचना करते हुए कहा—
“शिष्य को अनुशासन में क्रोध नहीं करना चाहिए। सहिष्णुता ही महानता की ओर ले जाती है। जैसे वृक्ष धूप, वर्षा सहकर भी छाया देता है, वैसे ही हमें भी क्षमाशील बनना चाहिए।”
👨👩👧👦 संस्कारों की ओर अगला कदम:
गुरुदेव श्री जय मुनि जी ने धर्मप्रेमियों से आग्रह किया कि पर्युषण के पाँचवें दिन सभी अपने किशोर बच्चों को प्रवचन में अवश्य लाएँ, ताकि वे संस्कारों की नींव से जुड़ सकें।
Also Read – शादी से पहले वैवाहिक इतिहास छिपाना गंभीर धोखा: दिल्ली हाईकोर्ट

🧘♀ तप की ज्योति और आत्मा की आराधना:
धर्मसभा के अंत में “श्री पार्श्वनाथाय नमः” का जाप कराया गया और आज के त्याग—कच्ची-पकी हरी वस्तुओं का त्याग, क्रोध और बुराई न करने की शपथ दिलाई गई।
तपस्वियों की तपस्या निरंतर गतिमान है, जिनमें
- श्रीमती सुनीता दुग्गड़ – 27 उपवास
- श्रीमती नीतू मनानी – 14 उपवास
- श्री पीयूष लोहड़े – 9 उपवास
- श्री विशाल बरार – 7 उपवास
- श्री रोहित दुग्गड़ – 5 उपवास
- सुश्री प्रियांशी कवाड़ – 5 उपवास
- श्रीमती सुमित्रा सुराना – 4 उपवास
- श्री मुदित सुराना – 4 उपवास
प्रमुख हैं। अनेक श्रावक-श्राविकाएँ आयंबिल, एकासना, उपवास आदि तप में रत हैं।

📿 पर्युषण पर्व – एक आह्वान आत्मा की ओर:
यह पर्व केवल अनुष्ठान नहीं, आत्मा की ओर लौटने का निमंत्रण है। यह हमें सिखाता है कि त्याग, तप और क्षमा से जीवन को कैसे सुंदर बनाया जा सकता है।
जैन स्थानक महावीर भवन में गूंजती हर वाणी, हर जाप, हर संकल्प यही कहता है—“आओ, आत्मा की ओर चलें।”

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







I simply could not go away your web site prior to suggesting that I really enjoyed the standard info a person supply on your guests Is going to be back incessantly to investigate crosscheck new posts