मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा ने पुलिस को दिए जांच के आदेश
पुलिस के अनुसार युवती ने की थी आत्महत्या, युवती के पिता पुलिस विभाग में है कार्यरत
आगरा 07 अक्टूबर।
आगरा के एक प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने का आरोप उसके पिता और भाई पर लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि उसकी प्रेमिका को जहर देकर अथवा गला घोंट कर उसकी हत्या परिवार के लोगों ने ही की है और प्रेमिका के पिता के पुलिस में नौकरी करने के कारण हत्या को आत्महत्या का रूप देते हुए बिना पोस्टमार्टम कराए आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया है। प्रेमी ने इसके विरुद्ध आगरा न्यायालय की शरण ली और आगरा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मा. अचल प्रताप सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि उक्त प्रकरण में विपक्षीगण द्वारा माधुरी की षडयंत्र के तहत जहर देकर अथवा गला घोंटकर मृत्यु कारित किए जाने का कथन किया गया है।
ऐसी स्थिति प्रस्तुत प्रकरण में प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध का कारित होना परिलक्षित होता है और प्रकरण में विवेचना कराये जाने का आधार पर्याप्त मानते हुए थाना ट्रांस यमुना के थाना प्रभारी को मामले की विवेचना के लिए निर्देशित किया है।
घटनाक्रम के अनुसार
बेलनगंज आगरा के रहने छात्र रामराजा पुत्र श्री चन्द्रवीर सिंह का माधुरी पुत्री उदयवीर निवासी राधा नगर, फाउण्ड्री नगर, टेड़ी वगिया, थाना-ट्रांस यमुना, आगरा जो पी०एच०डी० की छात्रा थी से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनो एक ही जाति के थे तथा शादी करना चाहते थे। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को थी लेकिन वह लोग दोनों की शादी करने को तैयार नहीं थे क्योंकि दोनों का गोत्र एक ही था और उनके अनुसार समगोत्रीय विवाह संभव नहीं था।
लेकिन माधुरी उनके इस निर्णय के विरुद्ध थी तो उसके परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे और उसका मोबाइल व लैपटॉप उससे छीन लिया और उसकी शादी उसकी बिना मर्जी के माधुरी के बहनोई के मौसी के लड़के के साथ जबरदस्ती तय कर दी और माधुरी को बन्धक बनाकर रखने लगे।
Also Read – किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में अदालत ने दी 10 साल की सजा
इसी बीच परिवार वालों ने दिनांक 11-04-2024 को माधुरी की गोद भराई की तारीख नियत कर दी। इस बीच में माधुरी को उसके घरवाले घर में बन्धक बनाकर उसके साथ मारपीट करने लगे और शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे।
माधुरी ने अपने साथ घटने वाले सारी बातों को अपने प्रोफेसर डी०ई०आई० कॉलेज, दयालबाग, आगरा को बतायी थी तथा माधुरी ने उनके बच्चों जिनको वो पढ़ाती थी उन बच्चों को भी सारी बातें बतायीं थी।
जिस दिन माधुरी की गोद भराई की रस्म थी उसी दिन अचानक उसकी तबीयत खराब हो जाती है और उसे ट्रांस यमुना स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है।
लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो जाती है और आनन फानन में परिजन उसका अंतिम संस्कार कर देते है।लेकिन अपने घर से निकलने से पूर्व माधुरी ने घर के बाथरूम की खिड़की में नीचे सड़क पर एक पत्र लिखकर फेंक दिया था जिसमें उसने उसकी जबरदस्ती शादी करने व घर में कैद करके रखने वाली और उसने घर से कैसे भी निकालने वाली बात लिख दी थी ।यह पत्र उसके प्रेमी को उसके घर के नीचे से प्राप्त हुआ था।
प्रेमी को जब अपनी प्रेमिका की मौत की खबर मिली तो वह उसके घर पहुंच गया तो वहां उसके परिजन उसे आनन फानन में अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। वहां उसकी मौत के संबध में जानकारी करने पर युवती के परिजनों ने उसके साथ मारपीट भी की, जिसकी पुलिस रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
Also Read – बंद मकान में चोरी करने के आरोपी सूरज को 3 वर्ष का कारावास
प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या किए जाने के संबध में भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने को कहा तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी माँगी तो उन्होंने प्रेमी युवक को धमकी देते हुये कहा कि उदयवीर सिंह पुलिस विभाग में 28 वर्ष से नौकरी कर रहे हैं, यह हमारे विभाग का मामला है, उनके खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की जायेगी और ना ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी मिलेगी तथा युवक को धमकी दी कि यहाँ आज के बाद दिखाई मत देना, नहीं तो झूठे मुकदमे लगाकर जेल में सड़वा देंगे।
इन सब घटनाक्रम के बाद प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका को न्याय दिलवाने के लिए न्यायालय की शरण ली और न्यायालय ने प्रथम दृष्टया उसके आरोप के आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए है।
Order / Judgement – Order
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- एक महिला के दो पिता, शैक्षिक प्रमाणपत्रों में भी दो जन्म तिथि, अदालत के आदेश पर महिला सहित सात के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अन्य धारा में दर्ज हुआ मुकदमा - April 19, 2025
- परिवार न्यायालय आगरा ने पति द्वारा प्रस्तुत याचिका स्वीकृत कर विवाह विच्छेद के दियें आदेश, पत्नी ने अदालत मे नहीं किया अपना पक्ष प्रस्तुत - April 19, 2025
- कक्षा 8 के छात्र 16 वर्षीय किशोर की हत्या एवं लूट के आरोपी समुचित साक्ष्य के अभाव में बरी - April 19, 2025