अधिवक्ता हित में बार एसोसियेशनो के अध्यक्ष व महामंत्री मुलाकात से पहले अधिवक्ता हितो का रखें ध्यान, उसके बाद में लें मिलने का निर्णय
आगरा 16 नवंबर ।
आगरा के सिविल कोर्ट परिसर आगरा में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश 15.11.2024 एव 16.11.2024 को आगरा न्यायालय के निरीक्षण पर आए हुए है । उनके आगमन से पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा आगरा के कुछ अधिवक्ताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है तथा गेट नं० 1 से अधिवक्ताओं के अन्दर जाने से वाहन रोक दिये गये ।
आगरा के माननीय जिला जज द्वारा जारी बार काउसिंल ऑफ उ०प्र० से सम्बधीकरण वाली सात बार एसोसियेशन के अध्यक्ष / महामंत्री को संबोधित जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि अध्यक्ष महामंत्री के अलावा अन्य कोई पदाधिकारी या अधिवक्ता ए०जे० साहब से नहीं मिल सकता और यदि मिलने की चेष्टा अगर करता है तो उनकी नाराजगी का जिम्मेदार वह अधिवक्ता स्वंय होगे।
उक्त घटनाक्रम को लेकर शुक्रवार को जनमंच द्वारा सिविल कोर्ट परिसर आगरा में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं को हाउस अरेस्ट किये जाने के मुददे सहित पूरे घटनाक्रम की कडे शब्दों में निन्दा की और कहा कि एक अधिवक्ता को न्यायालय में न्यायिक कार्य करने के लिये जाने से किसी भी कीमत पर नहीं रोका जा सकता है।
अधिवक्ताओ का हाउस अरेस्ट किया जाना न्यायालय में न्याय की अवधारणा का उल्लंघन है। जनमंच ने बैठक में कहा कि समस्त बार एसोसियेशनों के अध्यक्ष व महामंत्री को यदि शर्तें लगाकर वार्ता के लिये आमंत्रित किया जाता है तो उन्हें मिलने नहीं जाना चाहिये तथा मुलाकात का बहिष्कार करना चाहिये।
Also Read – ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन का चुनाव सात दिसंबर को
साथ ही अधिवक्ताओ के वाहनों को अन्दर न जाने से जो स्थिति गेट नं० 1 के बाहर अफरा तफरी की मची वह वेहद दुखद है । प्रशासन को पहले पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिये उसके बाद ही वाहनों को अन्दर आने से रोका जाये।
शनिवार दिनांक 16. 11.2024 को भी यदि वाहन रोके जाते है या अधिवक्ताओ की गिरफ्तारी होती या गिरफ्तार अधिवक्ताओ की रिहाई कल तक नही हुयी तो अधिवक्ता समाज आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगा। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनमंच अध्यक्ष चौ० अजय सिंह ने की तथा संचालन पवन कुमार गुप्ता ने किया।

कार्यकम में मुख्य रूप से आगरा एडवोकेट एसोसियेशन के महामंत्री फूल सिंह चौहान, श्यामसुन्दर उर्फ प्रशान्त सिकरवार, अशोक दीक्षित, हरीओम दीक्षित, सतीश कुमार शाक्य, अमर सिंह कमल, उदयवीर सिंह, जसंवत सिंह राना, सुभाष बाबू, सुनील कुमार, चन्द्रमान निर्मल, शिव कुमार सैनी, सुरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह त्यागी, रामबाबू सिसौदिया, चन्दन सिंह, शिव सिंह राघव, लाखन सिंह, खुबीराम कमलेश, लोकेश चौधरी, कुनाल शर्मा, शमी, हृदेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






