आगरा /नई दिल्ली 26 अगस्त ।
वर्ष 2008 में निचली अदालत द्वारा दो आरोपियों को बरी करने के आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय ने 15 वर्ष बाद 2024 में रद्द कर दिया और दोनो आरोपियों को दोषी माना है। क्योंकि उन्होंने एक व्यक्ति के सिर पर जानबूझकर किसी नुकीली चीज से चोट पहुंचाई थी, जिससे उसकी मौत हो सकती थी।
जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने 01 अक्टूबर, 2008 को ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित बरी करने का आदेश रद्द कर दिया और दोनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 308 और 34 के तहत अपराधों के लिए दोषी ठहराया।
मामले के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर 2006 में पुलिस रिपोर्ट दर्ज की गई जिसमें उस पर हुए हमले के कारण वह बेहोश हो गया था और उसके सिर पर 21 टांके लगे थे।
अभियोजन पक्ष ने बरी करने के आदेश को इस आधार पर चुनौती दी कि गवाहों की गवाही ने घटना को उचित संदेह से परे साबित कर दिया और ट्रायल कोर्ट ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया कि शिकायतकर्ता द्वारा अपराध के हथियार की पहचान करने में असमर्थता समझ में आती है, क्योंकि उसके सिर पर पीछे से वार किया गया।
जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने कहा कि
अभियोजन पक्ष के गवाहों की गवाही के मद्देनजर घटना और शिकायतकर्ता को लगी चोट संदेह से परे साबित होती है।
अदालत ने यह भी कहा कि
शिकायतकर्ता को जिस तरह से चोट पहुंचाई गई, वह अभियोजन पक्ष द्वारा पूरी तरह से साबित किया गया।
Also Read – सर्वोच्च अदालत ने ओपन जेलों के बारे में जानकारी न देने वाले राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को चेतावनी दी
अब इस मामले में सजा पर बहस के लिए 30 अगस्त को सुनवाई होगी।
केस टाइटल- राज्य बनाम मोहित कुमार एवं अन्य
- एक महिला के दो पिता, शैक्षिक प्रमाणपत्रों में भी दो जन्म तिथि, अदालत के आदेश पर महिला सहित सात के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अन्य धारा में दर्ज हुआ मुकदमा - April 19, 2025
- परिवार न्यायालय आगरा ने पति द्वारा प्रस्तुत याचिका स्वीकृत कर विवाह विच्छेद के दियें आदेश, पत्नी ने अदालत मे नहीं किया अपना पक्ष प्रस्तुत - April 19, 2025
- कक्षा 8 के छात्र 16 वर्षीय किशोर की हत्या एवं लूट के आरोपी समुचित साक्ष्य के अभाव में बरी - April 19, 2025