आगरा/प्रयागराज 19 नवंबर
जेल में बंद विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी सीमा बेगम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) के लिए अर्ज़ी दाखिल की।
सीमा बेगम की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई सुनवाई।
याचिकाकर्ता सीमा बेगम के वकील ने सुपप्लिमेंट्री एफिडेविट दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट से मांगा दो दिन का समय ।
मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी ।
14 सितंबर 2024 को भदोही जनपद के भदोही थाने में एसआई हरदत्त पांडेय की तहरीर पर सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी, बेटे के खिलाफ नाबालिग किशोरी से मजदूरी कराने और नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज किया गया था मामला।
9 सितंबर 2024 को विधायक के घर में मृत पाई गई थी नाबालिग नौकरानी।
विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और दोनों जेल में बंद है।
भदोही पुलिस ने पहले विधायक के बेटे जईम को गिरफ्तार किया था इसके बाद विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में किया था सरेंडर।
विधायक की पत्नी सीमा बेग अबतक चल रही है फरार ।
कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सीमा बेग के खिलाफ धारा 209 के तहत दर्ज किया है मामला।
विधायक की पत्नी सीमा बेग की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश।
जिला अदालत के आदेश के बाद सोमवार को नाबालिग नौकरानी के आत्महत्या मामले में फरार सीमा बेग की संपत्ति को पुलिस ने किया है कुर्क।
सपा विधायक जाहिग बेग प्रयागराज के नैनी जेल और उनका बेटा वाराणसी जेल में बंद है जबकि उनकी पत्नी सीमा की तलाश जारी है।
पुलिस और श्रम विभाग की टीम ने एक और नाबालिग नौकरानी को विधायक के घर से मुक्त कराया था।
जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच कर रही है मामले में सुनवाई।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin