पुलिस दल पर किया था फायर
आरोपी सहित तीन की हुई थी गिरफ्तारी
आरोपियों से तमंचे एवं कारतूस हुये थे बरामद
आगरा 5 सितंबर।
पुलिस दल पर जान लेवा हमला एवं आयुध अधिनियम के मामले में आरोपित श्याम सुंदर पुत्र वृंदावन निवासी बड़ा पुरा, कंचन पुर जिला धौलपुर, राजस्थान द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र अपर जिला जज 12 माननीय महेंद्र सिंह ने स्वीकृत कर रिहाई के आदेश दिये हैं।
Also Read – शिक्षक दिवस पर अधिवक्ताओं ने किया अपने गुरु प्रो. अरविंद मिश्रा का सम्मान
थाना जगनेर में दर्ज मामले के अनुसार थानाध्यक्ष जगनेर मदन सिंह को 30 जुलाई 24 को पश्चिम जोन आगरा के एसओजी प्रभारी सचिन कुमार ने सूचना दी कि दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश जगनेर की तरफ भाग कर आ रहे हैं।
तुरंत घेरा बंदी कर चैकिंग शुरू की गई। बदमाशों को रोकने पर उन्होने पुलिस दल पर जान से मारने की नीयत से फायर किये ।
पुलिस दल एवं पीछा करती आई एसओजी टीम ने जबाबी कार्यवाही कर आरोपी सहित तीन बदमाशों को हिरासत मे ले उनके कब्जें से तमंचे एवं कारतूस बरामद किये।
Also Read – अदालत के आदेश की अवहेलना करना एस.डी.एम. खेरागढ़ को पड़ा महंगा
जमानत प्रार्थना पत्र की सुनवाई उपरांत अदालत ने स्वतंत्र गवाह के अभाव, गोली बारी मे किसी के चोट नहीं आने एवं आरोपी के अधिवक्तायों नगेन्द्र सिंह कुशवाह एवं गुफरान अंसारी कें तर्क पर आरोपी की जमानत स्वीकृत कर रिहाई के आदेश दिये हैं।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp Group – Click Here
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






