इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि एक ही घटना की दूसरी एफआईआर दर्ज की जा सकती है बशर्ते घटना तथ्य, सबूत व कथन भिन्न भिन्न हो

उच्च न्यायालय मुख्य सुर्खियां
कोर्ट ने एक ही हत्या की दूसरी एफआईआर दर्ज करने से इंकार करने का आदेश किया रद्द,
याची की धारा 156(3)की अर्जी पर आदेश देने का सी जे एम मथुरा को निर्देश

आगरा /प्रयागराज 15 अक्तूबर ।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि एक ही घटना की दूसरी एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती, ऐसा करना अनुच्छेद 21का उल्लंघन है। किंतु अगर घटना के कथन, तथ्य व साक्ष्य का खुलासा होने पर उसी घटना की दूसरी एफआईआर दर्ज की जा सकती है।

कोर्ट ने कहा घटना क्रम भिन्न है, अलग तथ्य का खुलासा हुआ है तो दूसरी एफआईआर अनुमन्य है।

Also Read – अब्दुल्ला आजम खान के फर्जी पासपोर्ट मामले में आज मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा सुनवाई

कोर्ट ने याची की तरफ से अपने पति की हत्या षड्यंत्र की एफआईआर दर्ज कराने से मजिस्ट्रेट द्वारा इंकार करने व इसके खिलाफ पुनरीक्षण अदालत से अर्जी‌ निरस्त करने के आदेशों को रद्द कर दिया है और सी जे एम मथुरा को याची की धारा 156(3)की अर्जी पर नये सिरे से आदेश पारित करने का निर्देश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने श्रीमती संगीता मिश्रा की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है।

Also Read – सुप्रीम कोर्ट ने सिंधी दूरदर्शन चैनल की याचिका खारिज की

मालूम हो कि पुलिस को 3 मई 20 को एक लावारिस लाश बरामद हुई और दरोगा ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गला दबाकर हत्या करने व साक्ष्य मिटाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की।

याची के कबूलनामें के आधार पर चार्जशीट दाखिल कर याची को जेल भेज दिया गया। जब याची जेल से बाहर आई तो उसने कोर्ट में हत्या की उसी घटना की एफआईआर दर्ज करने के लिए अर्जी दी। जिसे मजिस्ट्रेट ने निरस्त कर दिया। इसके खिलाफ पुनरीक्षण अर्जी भी निरस्त कर दी गई। दोनों आदेशों को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई।

कहा गया कि याची व उसके पति की जानकारी के बगैर याची के ससुर ने अपनी संपत्ति का बेटों में बंटवारा कर दिया और पता चलने पर विवाद हुआ।

3 मई 20 को उसके पति को विवाद खत्म करने के लिए पति के भाई आये और मौके पर‌ ले गये। उसके बाद वह लौट कर नहीं आये। याची ने दूसरे दिन लापता होने की थाने में शिकायत की और 28 मई को दुबारा शिकायत की। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में रिपोर्ट दर्ज की गई।

Also Read – सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा मे 5 विधायको को नामित करने के LG के अधिकार के खिलाफ याचिका पर विचार करने से इंकार किया

पुलिस एफआईआर के तथ्य अलग थे जिसमें पत्नी को ही गला दबाकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया गया है और चार्जशीट दाखिल की गई है। किंतु पत्नी याची ने जेल से छूटने के बाद हत्या की घटना की अलग ही षड्यंत्र की कहानी दी।जो पहली एफआईआर से बिल्कुल अलग है।

कोर्ट ने कहा एक घटना की दो एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती किन्तु उसी घटना के दो भिन्न कथन, तथ्य व सबूत के खुलासों के साथ शिकायत की गई हो तो एक ही घटना की दूसरी एफआईआर की जा सकती है।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin
मनीष वर्मा
Follow Me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *