अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों के विरोध में आगरा के अधिवक्ताओं ने किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन

न्यायालय मुख्य सुर्खियां
अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक वापिस नही लिया तो होगा भारत बन्द
जनमंच ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में निकाला जुलूस
कलक्ट्रेट बार ऐसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी किया जोरदार प्रदर्शन

आगरा 25 फ़रवरी ।

अधिवक्ता अधिनियम में सरकार द्वारा लाये जा रहे संशोधनों के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तथा इसी कड़ी में मंगलवार को बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में 25 फ़रवरी को हड़ताल का आव्हान किया गया था । जिसमे प्रदेश के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और अपना विरोध सरकार के समक्ष दर्ज करायेंगे ।

बार काउन्सिल के इसी आव्हान पर जनमंच द्वारा सिविल कोर्ट परिसर आगरा में जुलूस निकाला तथा गेट नं0 2 के नजदीक प्रतीकात्मक स्वरूप प्रधानमंत्री भारत सरकार का पुतला दहन किया गया तथा यह पुतला अधिवक्ता अधिनियम में लाये जा रहे संशोधन की प्रतियों से बनाया गया था। जनमंच ने पुतला दहन कर सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार अपनी जिद पर अडी रही और उसने अधिवक्ताओं के विरोध में अधिवक्ता संशोधन बिल लाया गया तो समूचे देश के अधिवक्ता सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगे।

Also Read – आगरा जल कल विभाग ने समस्या का निवारण नहीँ किया तो नगर निगम पार्षद पहुंची हाईकोर्ट

अधिवक्ता समाज द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बार काउन्सिल ऑफ उ०प्र० एंव बार काउन्सिल ऑफ इण्डिया को अधिवक्ताओ की ओर से सामूहिक रूप से पत्र लिखकर मात्र संस्थाओ से आग्रह किया जायेगा कि यदि सरकार अपनी बात पर अडिग रहती है और वह संशोधन बिल लेकर आती है तो इस काले बिल के विरोध में भारत बन्द का आह्वान किया जायेगा। चूकि सरकार द्वारा अभी सिर्फ संशोधन बिल रोका गया है, अभी खत्म नही किया गया इसलिए जब तक संशोधन बिल समाप्त नही किया जाता तब तक आन्दोलन विधिवत रूप से जारी रहेगा तथा बार काउन्सिल ऑफ उ०प० व बार काउन्सिल ऑफ इण्डिया के आगामी आदेश का अधिवक्ता इंतजार करेंगें ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनमंच अध्यक्ष चौ० अजय सिंह ने की तथा संचालन वीरेन्द्र फौजदार एंव पवन कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रेटर बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष महेश बघेल, महेन्द्र सिंह, बंगाली शर्मा, हृदयेश कुमार यादव, शिव सिंह राघव ,अम्बेडकर बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश चन्द्रा, जसंवत सिंह राना, सत्येन्द्र कुमार यादव, उदयवीर सिंह, सत्यप्रकाश शर्मा, गिर्राज रावत, शिव कुमार सैनी, सुरेन्द्र कुमार लोधी, शिवराम सिंह चौहान, दिलीप फौजदार, चौ० विशाल सिंह, उमेश कुमार दीक्षित, सुरेन्द्र सिंह धाकरे, मोहन लाल, राजू सिकरवार, पवन कुमार शर्मा, रामेश्वर आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में आज दिनांक 25-2-2025 को बार कॉसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आव्हान पर अधिवक्ता विरोधी बिल को लेकर आगरा कलक्ट्रेट बार ऐसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एक बैठक बार एसोसिएशन परिसर में आहूत की । जिसकी अध्यक्षता आगरा कलक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्षा विशम्भारनाथ तेहरिया ने की। बैठक में समस्त अधिवक्ताओं ने बार कॉसिल के निर्देशानुसार आगरा कोषागार पर प्रदर्शन किया व नारेबाजी की।

इस प्रदर्शन व नारेबाजी में विशम्शनाथ तेहरिया, लोकेंद्र शर्मा, गोकुलचन्द शर्मा, सुरेशचन्द्र शर्मा, हरीश का, थानसिंह राजपूत, आर डी कुशबाह, जलालउददीन, दाउद खॉ, कैलाशचन्द गुप्ता, खूबोराम कमलेश, जमील मिर्जा, रोहताश शर्मा, जयसिंह चौहान, विनोद पाण्डे, शुभम् गुप्ता, उत्कर्ष मुडौतिया आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin
विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *