आगरा /प्रयागराज 14 दिसंबर ।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी खुदकुशी मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के अन्य सदस्यों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की है।
शुक्रवार को दाखिल सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत की अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई की संभावना है। अग्रिम जमानत की अर्जी अतुल सुभाष मोदी की पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया ने दाखिल की है।
Also Read – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 7 साल के इंतजार के बाद याची को जज नियुक्त करने का दिया आदेश
बताया जाता है कि निकिता सिंघानिया का परिवार इस मामले में अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई की मांग को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट में केस को मेंशन करने की तैयारी में है। कोर्ट में केस मेंशन कर अग्रिम जमानत की अर्जी पर उसी दिन या फिर जल्द से जल्द सुनवाई की गुहार लगाई जाएगी।
उधर, खुदकुशी करने वाले अतुल सुभाष मोदी का परिवार सिंघानिया परिवार की अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध कर सकता है। हालांकि अभी तक अतुल सुभाष के परिवार की ओर से कैविएट दाखिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin