सीजेएम ने थानाध्यक्ष शाहगंज से 11 दिसबर के लिये तलब की है आख्या
आगरा 09 दिसम्बर ।
साकेत कॉलोनी स्थित साकेत हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं प्रबंधक के विरुद्ध लापरवाही जनित हत्या एवं अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कराने हेतु प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर सीजेएम आगरा माननीय अचल प्रताप सिंह ने 11 दिसम्बर के लिये थाना शाहगंज से आख्या तलब की है ।
मामले के अनुसार श्रीमती रीना पत्नी स्व. राधेश्याम निवासनी गांव विला न चटपुरा पिचूना थाना उच्चेन, जिला भरतपुर, राजस्थान ने सीजेएम की अदालत मे प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि वादनी ने अपने पति स्व .राधेश्याम को पेट में तेज दर्द होने पर 6 जून 2023 को साकेत कॉलोनी स्थित साकेत हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया था।
Also Read – इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामले की सुनवाई ।

मैडिकल जांच एवं अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के बाद डॉक्टरो ने उनकें पति की किडनी में पथरी बता ऑपरेशन करने को कहा । ऑपरेशन के उपरांत डॉक्टरों ने प्रार्थिनी के पति को ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाला तो उस दौरान उनके मुंह, नाक से काफी खून निकल रहा था। उनके सारे कपड़े खून से सने हुये थे।
हॉस्पिटल के लोगो ने उनके पति को एंबुलेंस में लेटा कर प्रार्थिनी को भी उसमें बैठा लिया। पूंछने पर बताया दूसरे हॉस्पिटल में जांच हेतु ले जा रहें हैं । काफी देर तक कोई हॉस्पिटल नहीँ आने पर प्रार्थिनी को एंबुलेंस चालक ने बताया कि उसकें पति की मौत हो चुकी हैं और वह पति की लाश को उनके गांव छोड़ने जा रहा हैं ।
यह सुन प्रार्थनी बेहोश हो गयी । गमगीन हालत में पति का दाहसंस्कार करने के उपरांत प्रार्थिनी भी उनके गम में अस्वस्थ हो गयी ।
Also Read – आगरा कोर्ट ने कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए दिया एक और मौका
प्रार्थिनी ने इलाज के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के बाद भी हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा उसके पति की लाश उसे थमा देने, इलाज में लापरवाही एवं पति के इलाज सम्बंधी प्रपत्र उसे ना देनेंके कारण डॉक्टरों एवं प्रबंधक कें विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने हेतु प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर सीजेएम ने थानाध्यक्ष शाहगंज से प्रार्थना पत्र की सुनवाई हेतु 11 दिसम्बर हेतु आख्या तलब की है ।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






