आगरा 06 नवंबर ।
आगरा के अतिरिक्त सिविल जज (सी०डि०)-2 में चल रहे सांथा पुरातात्विक स्थल संरक्षण के केस संख्या-885/2024 अजय प्रताप सिंह बनाम ग्राम प्रधान सांथा आदि की सुनवाई हुई।
वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आज दौरान सुनवाई विपक्षी संख्या-4 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से अधिवक्ता विवेक कुमार ने अपना वकालतनामा प्रस्तुत किया।
Also Read – फतेहपुर सीकरी केस में विपक्षी संख्या-1 के .के.मोहम्मद के अधिवक्ता हुए हाज़िर सुनवाई की अगली तिथि 6 दिसम्बर

उन्होंने न बताया कि आगरा के फतेहपुर सीकरी में ग्राम सांथा में शमशान निर्माण के समय खुदाई में 8वीं – 9वीं सदी के आसपास की मूर्तियां निकली थी। जिससे प्रतीत होता है कि इस जगह एक प्राचीन संभ्यता के प्रमाण भूमि में दबे है। जिनका संरक्षण देश हित में आवश्यक है। इसका उत्खनन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण करेगा ।
जिसकी विस्तृत रिपोर्ट के बाद सत्य सभी के सामने आएगा। सांथा पुरातात्विक स्थल संरक्षण केस अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन 2 माननीय भव्या श्रीवास्तव के न्यायालय में विचाराधीन है।
Also Read – साधु के कागजों पर दूसरे के नाम कर दिया मोबाइल फाइनेंस
आज दौरान सुनावई वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सिकरवार, एस.पी. सिंह सिकरवार, वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह न्यायालय में उपस्थित रहे।
न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 27 नवम्बर नियत की है।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






