वादी मुकदमा का ट्रैक्टर नेशनल इंश्योरेंस से था बीमित
27 मई 21 को दुर्घटना में ट्रैक्टर में लग गई थीं आग जिसमें चालक की जल कर हो गयी थी मृत्यू
इंश्योरेंस कंपनी द्वारा क्लेम नही देनें पर ली थी अदालत की शरण
आगरा 09 अक्टूबर।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम के अध्यक्ष माननीय सर्वेश कुमार एवं सदस्य डॉ अरुण कुमार ने इंश्योरेंस कंपनी द्वारा जमा कराई राशि का चैक किसान को सौंप उसे बड़ी राहत प्रदान की।
Also Read – कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कहा कि बीसीआई अध्यक्ष वकीलों के खिलाफ मौन आदेश पारित नहीं कर सकते
मामले के अनुसार वादी मुकदमा वीरेंद्र उपाध्याय निवासी गांव बसेरी काजी फतेहपुर सीकरी ने अपने अधिवक्ता अनिल कुमार आर्य के माध्यम से जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम मे मुकदमा दायर कर आरोप लगाया था कि उसने अपने एस्कॉर्ट ट्रैक्टर का नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से बीमा कराया था।
वादी का ट्रैक्टर 3 जुलाई 20 से 2 जुलाई 21 तक बीमित था। बीमा अवधि के दौरान 27 मई 21 की रात्रि वादी के ट्रैक्टर में भरतपुर हाईवे पर बिना नम्बर के एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। इससे वादी के ट्रैक्टर में आग लगने से चालक शिशुपाल की भी जल कर मौत हो गयी।
वादी के क्लेम को खारिज करने पर वादी द्वारा किये गये मुकदमें को स्वीकार कर आयोग अध्यक्ष माननीय सर्वेश कुमार एवं सदस्य डॉ अरुण कुमार ने बीमित राशि के रूप में 4,59,650/- रुपये के अतिरिक्त मानसिक कष्ट एवं वाद व्यय के रूप में 55 हजार रुपये भी वादी को दिलाने के आदेश दिये थे।
Also Read – दिल्ली की अदालत ने ई-सिगरेट की तस्करी के आरोपी व्यक्ति को दी जमानत
इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आयोग में राशि जमा करानें पर वादी मुकदमा को चैक सौंप आयोग ने उसे राहत प्रदान की।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- सुप्रीम कोर्ट ने चेक अनादर मामले पर कहा है कि अगर कंपनी को आरोपी के रूप में नहीं जोड़ा गया है तो यदि चेक पर हस्ताक्षर करने वाला निदेशक अनादर के लिए नहीं है उत्तरदायी - December 23, 2024
- EXCLUSIVE – सेना का अधिकारी बनकर किया विदेशी महिला के साथ दुराचार - December 22, 2024
- लूट एवं बरामदगी का आरोपी बरी - December 21, 2024