आगरा / प्रयागराज 05 अक्टूबर।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव ने अपने पद से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया । शुक्रवार को प्रमुख सचिव न्याय लखनऊ को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि वह निजी कारणों से पद छोड़ रहे हैं।
Also Read – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलंदशहर में चलती कार में गैंग रेप व हत्या रेयर ऑफ द रेयरेस्ट नहीं माना
पीसी श्रीवास्तव 26 मई 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपर महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किए गए थे।
करीब डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने मुख्यतः मुख्तार अंसारी, इरफान सोलंकी, रामेश्वर यादव, जोगेंद्र यादव, राकेश धर त्रिपाठी, रमाकांत यादव, विजय मिश्र, उमेश पाल हत्याकांड, बिकरू हत्याकांड से जुड़े अपराधिक मामलो में राज्य सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी की।
Also Read – अदालत के आदेश का पालन न करने पर थानाध्यक्ष एत्माददौला को नोटिस जारी
इसके अलावा अतीक अहमद व उनके गैंग के, इकबाल बाला पूर्व एम एल सी के विरुद्ध, नोएडा माफिया रवि काना गैंग के विरुद्ध, पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के विरुद्ध भी उन्होंने राज्य सरकार का पक्ष मजबूती से रखा।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin