यूनाइटेड बार एसोसिएशन ने किया काला दिवस मनाने का आह्वान
आगरा 25 सितंबर ।
26 सितंबर 2001 को आगरा के दीवानी परिसर में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में आगरा के अधिवक्ता विगत 23 वर्षों से आंदोलनरत है।
Also Read – 13 लाख 75 हजार का चैक डिसऑनर आरोपी कोर्ट में तलब
उस लाठी चार्ज में अधिवक्ताओं के साथ, जनपद न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट, वादकारी, न्यायिक कर्मी सैकड़ो की संख्या में घायल हुए थे । अधिवक्ताओं के वाहनों को पुलिस द्वारा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त किया गया था।
उक्त पूरे प्रकरण की जांच के लिए सरकार ने जस्टिस गिरधर मालवीय आयोग का गठन किया गया जिसकी रिपोर्ट आयोग ने सरकार को सौंप दी। लेकिन आज तक आगरा के अधिवक्ता समाज को 26 सितंबर के दिन का न्याय नहीं मिला है जिस कारण आगरा जनपद का अधिवक्ता समाज 26 सितंबर को काला दिवस के रूप में मनाता चला रहा है।
जो आज भी अनवरत जारी है। बुधवार को हुई यूनाइटेड बार एसोसिएशन की बैठक में सचिव अनूप कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया की बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाएंगे और सरकार से मांग करेंगे की मालवीय आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक पटल पर रखते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करें।
Also Read – हत्या प्रयास एवं अन्य आरोप में जमानत स्वीकृत
बैठक में अध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रमोद लवानिया,मोहन कुमार अग्रवाल, शोभित मोहन, शिव शंकर मुद्गल, संजीव श्रीवास्तव, सुमंत चतुर्वेदी, विवेक पाराशर, नरोत्तम सिंह, सूरज सिंह, अखिल खंडेलवाल दाताराम गौतम, रामेंद्र पचौरी, डीसी शर्मा, अशोक मंगल, आसिफ आजाद आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- पंद्रह वर्ष बाद डाक्टर की गवाही एवं अधिवक्ता के तर्क पर चाचा की हत्या का 75 वर्षीय आरोपी बरी - December 23, 2024
- दो सगे भाइयों के दुहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्या एवं आयुध अधिनियम के आरोपी पुलिस की लापरवाही पर बरी - December 23, 2024
- श्रीकृष्ण विग्रह केस की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी - December 23, 2024