आगरा 31 अगस्त ।
शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में अग्निशमन विभाग तथा यूपीएसएसएफ द्वारा मॉक ड्रिल किया गया जिसमें अग्निशमन विभाग के एफएसओ एवं एसएसएफ एवम न्यायालय सुरक्षा आगरा के प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश यादव उपस्थित रहे।
Also Read – दो लाख रुपए का चैक डिसऑनर आरोपी अदालत में तलब
आग से बचाव हेतु अग्निशमन विभाग द्वारा डेमो करके दिखाया गया एवं न्यायालय सुरक्षा आगरा के प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव द्वारा आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही हेतु एसएसएफ के जवानों आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं जवानों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया।

इसमें आगरा न्यायालय के नाजिर सभ्रांत गोस्वामी, अधिवक्तागण, न्यायालयकर्मी,अदालतों में आए लोग एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Latest posts by विवेक कुमार जैन (see all)
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






