आगरा / प्रयागराज 29 अगस्त ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने घोसी निवासी पंकज पाण्डेय की कृषि भूमि को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत करने के बाद मुआवजे का भुगतान न करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर केंद्र सरकार व प्राधिकरण से जानकारी मांगी है।
Also Read – बांके बिहारी मंदिर में भीड़ प्रबंधन से संबंधित जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई स्थगित की
याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 13 सितंबर तय की है।
यह आदेश न्यायमूर्ति एम के गुप्ता तथा न्यायमूर्ति मनीष निगम की खंडपीठ ने पंकज पांडेय की याचिका पर दिया है।
Also Read – मूक – बधिर बालिका के साथ अश्लील छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट का आरोपी बरी
याचिका में कहा गया है कि फोरलेन सडक के लिए जमीन ली गई लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया।
याची जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक हार गया।
Also Read – मथुरा के पुराने व प्रसिद्ध मंदिरों का रिसीवर बनने की वकीलों में मची होड़।
जिसके बाद मुख्य सचिव उ.प्र.शासन व कमिश्नर आजमगढ़ मंडल से भी गुहार लगायी लेकिन जब कोई कार्यवाही नही हुई तो हाईकोर्ट याचिका दायर कर दी।
- आगरा में आयोजित प्रथम ज्यूडिशियल एम्प्लॉयज़ टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को - April 20, 2025
- बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में नाबालिग छात्रा को पुलिस को पेश करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खौफ से थाने में हाजिर हुई छात्रा - April 20, 2025
- चैक डिसऑनर आरोपी को 6 माह कैद और 8 लाख,96 हजार 800 रुपये के अर्थ दंड की सज़ा - April 20, 2025