विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय रहे बच्चों को पुरस्कार शील्ड और प्रशस्ति पत्र किए गए प्रदान
आगरा-14.11.2024 गुरुवार राजकीय संप्रेषण गृह किशोर आगरा में बाल कार्निवल के समापन के समय संप्रेषण के बालकों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं- खेलकूद प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, महापुरुषों के जीवन पर आधारित नाटक एवं पेंटिंग में प्रतिभा किया गया और जो बच्चे प्रथम द्वितीय तृतीय रहे उनको पुरस्कार के तौर पर शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

बाल कार्निवल के पहले दिन बच्चों ने मोबाइल से बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव और स्वचछ भारत मिशन सन्देश पर लघु नाटक कर मन मोह लिया था। वहीं मुख्य अतिथि सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी के समक्ष बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार, ताड़ आसन, ब्रज आसन, भुजंग आसन आदि आसन का प्रदर्शन किया गया, जिसे देख कर वहां उपस्थित अतिथियों ने ताली बजाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

बाल कार्निवल के दूसरे दिन बच्चों ने बैडमिंटल, कैरम, चेस, लूडो, कबड्डी, खो-खो तथा 12 क़ो डांस और गायन की प्रतियोगिता तथा 13 क़ो बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किए गये, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था।

आज समापन में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों को बाल दिवस के सभी प्रतियोगिता का फ़ाइनल के साथ व्यवसायिक एजुकेशन और कौशल विकास का प्रदर्शन और पुरुस्कार वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी आगरा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
Latest posts by विवेक कुमार जैन (see all)
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






