आगरा 4 सितंबर।
खंदारी कैम्पस में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा द्वारा दर्ज कराये मुकदमे में आरोपित आई .आई.टी. जम्मू में अध्ययनरत छात्र शिवांश सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी चोंजा खास भुड़कुड़ा, तहसील जखनियां, जिला गाजीपुर की जमानत पर 7 सितम्बर को सुनवाई होगी।
थाना सिकन्दरा में दर्ज मामले के अनुसार खंदारी कैम्पस मे कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा ने अपने सीनियर शिवांश सिंह पर 10 अगस्त 24 की घटना को लेकर दुराचार का आरोप लगाया था।
Also Read – चेक वापसी समस्या (एन.आई.एक्ट) को लेकर कानून आजतक के सवाल और कानूनी गुरु के जवाब
उक्त मामले मे थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा 28 अगस्त 24 को आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर जेल भेजा था।
आरोपी छात्र की अधीनस्थ न्यायालय से जमानत खारिज होने के बाद सत्र न्यायालय में उसके अधिवक्ता नीरज पाठक द्वारा जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर 7 सितम्बर को सुनवाई हेतु दिनांक नियत की गई हैं।
Also Read – शासकीय कार्य में बाधा एवं अन्य आरोप में अग्रिम जमानत स्वीकृत
आरोपी छात्र की तरफ से स्वयं को बेगुनाह बता प्रार्थना पत्र में कथन किया गया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट अत्यंत देरी से दर्ज कराई गई हैं।
छात्रा उस पर दोस्ती एवं शादी का दबाब डालती थी।
मना करने पर झूँठा मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।वह पूर्व में भी अन्य छात्रों के विरुद्ध आरोप लगा चुकी है।
- भाई पर पैतृक संपत्ति हड़पने का आरोप, बहन ने दर्ज कराया मुकदमा - August 13, 2025
- केंद्रीय कर चोरी के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, अन्य तीन की अग्रिम जमानत भी निरस्त - August 13, 2025
- दस वर्ष पुराने आपराधिक मामले में आरोपी फरार, जमानतदारों को अदालत ने दिया नोटिस - August 13, 2025