कम पढ़े-लिखे उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का शानदार मौका
चपरासी के पदों पर होनी है भर्ती
आगरा/चंडीगढ़ 27 अगस्त।
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ में चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं ।
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर 2024 हैं।
Also Read – सुप्रीम कोर्ट ने अखबार में छपी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष की अपठनीय माफी की आलोचना की
उद्घोषणा के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए चपरासी के 300 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड या मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम आठवीं पास और अधिकतम 10+2 पास होना चाहिए ।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Also Read – कामकाजी महिलाओं के खिलाफ व्यभिचार के आरोप उनका अपमान हैं :पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल होगी।
आवेदन करने वाले सामान्य और अन्य राज्यों के SC/ST/BC के अभ्यर्थियों को 700 रुपये का शुल्क अदा करना होगा जबकि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के SC/ST/BC अभ्यर्थियों को 600 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ेगा ।
- एक महिला के दो पिता, शैक्षिक प्रमाणपत्रों में भी दो जन्म तिथि, अदालत के आदेश पर महिला सहित सात के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अन्य धारा में दर्ज हुआ मुकदमा - April 19, 2025
- परिवार न्यायालय आगरा ने पति द्वारा प्रस्तुत याचिका स्वीकृत कर विवाह विच्छेद के दियें आदेश, पत्नी ने अदालत मे नहीं किया अपना पक्ष प्रस्तुत - April 19, 2025
- कक्षा 8 के छात्र 16 वर्षीय किशोर की हत्या एवं लूट के आरोपी समुचित साक्ष्य के अभाव में बरी - April 19, 2025