पूजा खेडकर न्यूज: संघ लोक सेवा आयोग के पास मेरे खिलाफ कार्रवाई करने की शक्ति नहीं उच्च न्यायालय में बोलीं पूर्व आईएएस पूजा खेडकर

उच्च न्यायालय मुख्य सुर्खियां
संघ लोक सेवा आयोग ने रद्द कर दी थी पूजा खेडकर की उम्मीदवारी

भविष्य में उनके किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर पूरी तरह से बैन भी लगा दिया था

आगरा / नई दिल्ली 29 अगस्त ।

विवादों में रहीं पूर्व आईएएस पूजा खेडकर ने अपने निलंबन को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। उन्होंने न्यायालय में कहा कि संघ लोक सेवा आयोग के पास उनके खिलाफ कार्रवाई करने की शक्ति नहीं है।

संघ लोक सेवा आयोग की चार्जशीट पर पूजा खेडकर ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा कि एक बार नियुक्ति होने के बाद संघ लोक सेवा आयोग उम्मीदवारी को अयोग्य घोषित करने की शक्ति खो देता है।

पूजा खेडकर ने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) ही अकेले एक्शन ले सकता है । उन्होंने कहा कि डीओपीटी सीएसई 2022 नियमों के नियम 19 के अनुसार अखिल भारतीय सेवा अधिनियम, 1954 और प्रोबेशनर नियमों के तहत कार्रवाई कर सकता है।

 

Also Read – बच्चे की कस्टडी प्राकृतिक माता-पिता को नहीं दी जा सकती, यह बच्चे के कल्याण पर निर्भर करता है : सर्वोच्च न्यायालय

ज्ञातव्य है कि 31 जुलाई को संघ लोक सेवा आयोग ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी को समाप्त कर दिया था। इसके साथ ही, यूपीएससी ने भविष्य में किसी भी परीक्षा में उनके शामिल होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

पूजा खेडकर को पावर के गलत इस्तेमाल और फर्जीवाड़े के आरोप में शामिल पाए जाने के बाद आयोग ने ये कार्रवाई की थी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने जवाब में पूजा खेडकर ने न्यायालय में दावा किया कि उन्होंने आयोग में न तो अपने नाम के साथ कोई हेरफेर किया और न ही उसे गलत तरीके से दर्शाया।

Also Read – ट्रांसजेंडर पर्सन्स एक्ट 2019 के तहत जारी प्रमाण पत्र पैन कार्ड आवेदनों के लिए स्वीकार्य: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

आरोप है कि पूजा खेडकर ने अपने नाम, माता-पिता का नाम और ईमेल जैसी अन्य जानकारियों में फर्जीवाड़ा किया था।

पूजा खेडकर ने कोर्ट में कहा, “2019, 2021 और 2022 में पर्सनल्टी टेस्ट के दौरान आयोग ने मेरी पहचान को बायोमेट्रिक डाटा के लिए जरिए सत्यापित किया था।सभी दस्तावेजों को आयोग द्वारा 26 मई 2022 को पर्सनालिटी टेस्ट के दौरान सत्यापित किया गया था।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर 21 अगस्त तक रोक लगा थी। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से साफ इनकार कर दिया था।

Also Read – अधिगृहीत ज़मीन का मुआवजा न देने के खिलाफ याचिका पर केंद्र सरकार से कोर्ट ने मांगी जानकारी।

पूजा खेडकर पर ओबीसी आरक्षण और दिव्यांगता कोटे का सहारा लेकर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने इस संबंध में सभी कागजात भी फर्जी तरीके से बनवाए थे।दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर धोखाधड़ी से सिविल सेवा परीक्षा पास करने के आरोप में केस दर्ज किया था।

 

Source Link

विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *