आगरा:
आगरा के बुंदु कटरा में एक पैतृक मकान के हिस्से को लेकर हुए विवाद में, एक व्यक्ति ने अपने भाई और उसके साथियों के खिलाफ लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम ) ने थाना सदर को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है।
यह मामला राजीव सिंह का है, जो गुड़गांव में नौकरी करते हैं। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से अदालत में एक प्रार्थना पत्र दाखिल कर आरोप लगाया कि 25 जून 2025 को वह अपनी पत्नी कृष्णा और साले अवधेश के साथ अपने पैतृक घर आए थे।
Also Read – ₹50,000/- का चेक बाउंस होने पर जूता व्यवसायी अदालत में तलब

दोपहर करीब 3:30 बजे उनका भाई राकेश सिंह कुशवाह अपने तीन अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडों और तमंचों से लैस होकर उनके हिस्से वाले घर में घुस आया।
राजीव सिंह के अनुसार, आरोपियों ने उनके साथ और उनके परिवार के साथ मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें दोबारा घर आने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, घर से एक आरओ, दो अंगूठियां, एक इनवर्टर और कुछ नकदी भी लूट ली।
Also Read – साक्ष्य के अभाव में फतेहपुरसीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल सहित 12 आरोपी बरी

वादी के अधिवक्ता दिनेश सिंह ने अदालत में बताया कि यह घटना पैतृक संपत्ति पर कब्जे को लेकर हुई थी।
अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष सदर को मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin

- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







1 thought on “संपत्ति विवाद में भाई और उसके साथियों पर लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज करने का आदेश”